Rajasthan News: राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में दो अलग-अलग दुखद घटनाओं में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी बाघ के हमले में मारे गए 7 वर्षीय बच्चे के परिवार को देने का ऐलान किया है, जो कि रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पास हुआ था। साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग के नियमानुसार उस परिवार को सरकारी मुआवजा भी दिलवाया जाएगा।

ऋषिकेश मीणा की मौत पर 15 लाख की मदद
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अवैध बजरी परिवहन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मारे गए युवक ऋषिकेश मीणा के परिवार को अपनी ओर से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। यह हादसा सवाई माधोपुर जिले में हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन और धरना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों की मांगों पर बनी सहमति
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक परिजन को सरकारी नौकरी और मृतक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की मांग की थी। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा स्वयं धरनास्थल पर पहुंचे और समझाइश के बाद अपनी ओर से सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को संविदा आधार पर सरकारी नौकरी, पात्रतानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपये तथा अपना खेत योजना से 3 लाख रुपये दिए जाएंगे।
पुलिस पर कार्रवाई
ग्रामीणों द्वारा पुलिस की मिलीभगत के आरोपों के बाद मंत्री ने कुंडेरा थाने के 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मुख्यमंत्री से अतिरिक्त मुआवजे के लिए बात करने का भी भरोसा दिलाया।
सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर मंत्री मीणा ने लिखा “श्यामपुरा में बजरी ट्रैक्टर से हुए हादसे में मृत युवक के परिजनों की मांगों पर सहमति बन गई है। मैं व्यक्तिगत रूप से 15 लाख रुपये की सहायता राशि दूंगा।”
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पहल के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक, PM मोदी-CM साय ने की आर्थिक मदद की घोषणा, मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की हुई पहचान, खनन माफिया ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, दुष्कर्म पीड़िता से वकील ने किया अनाचार, Sex रैकेट का भंडाफोड़…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम नहीं नीति है’, पीएम मोदी के भाषण पर सीएम डॉ मोहन का बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री ने देश के सामने अपनी भूमिका रखी है
- Sasaram Road Accident : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, उजड़ गया पूरा परिवार, मची चीख-पुकार
- MP Road Accident: मैहर में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, पन्ना में बाइकों की टक्कर में 2 की मौत
- रायपुर के तालाबों को बचाने की मांग तेज, वेटलैंड समिति को भंग कर उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग