Rajasthan News: राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में दो अलग-अलग दुखद घटनाओं में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी बाघ के हमले में मारे गए 7 वर्षीय बच्चे के परिवार को देने का ऐलान किया है, जो कि रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पास हुआ था। साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग के नियमानुसार उस परिवार को सरकारी मुआवजा भी दिलवाया जाएगा।

ऋषिकेश मीणा की मौत पर 15 लाख की मदद
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अवैध बजरी परिवहन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मारे गए युवक ऋषिकेश मीणा के परिवार को अपनी ओर से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। यह हादसा सवाई माधोपुर जिले में हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन और धरना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों की मांगों पर बनी सहमति
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक परिजन को सरकारी नौकरी और मृतक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की मांग की थी। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा स्वयं धरनास्थल पर पहुंचे और समझाइश के बाद अपनी ओर से सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को संविदा आधार पर सरकारी नौकरी, पात्रतानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपये तथा अपना खेत योजना से 3 लाख रुपये दिए जाएंगे।
पुलिस पर कार्रवाई
ग्रामीणों द्वारा पुलिस की मिलीभगत के आरोपों के बाद मंत्री ने कुंडेरा थाने के 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मुख्यमंत्री से अतिरिक्त मुआवजे के लिए बात करने का भी भरोसा दिलाया।
सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर मंत्री मीणा ने लिखा “श्यामपुरा में बजरी ट्रैक्टर से हुए हादसे में मृत युवक के परिजनों की मांगों पर सहमति बन गई है। मैं व्यक्तिगत रूप से 15 लाख रुपये की सहायता राशि दूंगा।”
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पहल के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया।
पढ़ें ये खबरें
- यमुना सफाई अभियान को बड़ा झटका, 38% STP गंदा पानी साफ करने में नाकाम: NGT रिपोर्ट
- रायपुर में होगा मोदी मैराथन : पीएम मोदी वर्चुअली युवाओं से करेंगे संवाद
- ‘ये मोदी का युद्ध है…’, ट्रंप के एडवाइजर पीटर नवारो को फिर लगी मिर्ची, अब भारत से जोड़ा रूस-यूक्रेन वॉर, टैरिफ कम करने को रखी ये शर्त
- रेलवे स्टेशन से 3 साल की मासूम गायब: बच्ची के अपहरण की आशंका, GRP पुलिस ने शुरू की तलाश
- दर्दनाक हादसाः नहर में डूबने से भाई बहन की मौत, सुबह दोनों के शव तैरते मिले, गांव में पसरा मातम