Rajasthan News: उदयपुर. सलूम्बर जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों (पायलट) की हड़ताल के चलते शनिवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सलूम्बर निवासी ओंकारलाल शर्मा (75) को सीने में तकलीफ हुई, तो परिजन उन्हें सलूम्बर के सरकारी चिकित्सालय लेकर गए. वहां से ओंकरलाल को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
इसके बाद परिजन की ओर से फोन करने के बावजूद एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली. इस बीच, ओंकार लाल ने दम तोड़ दिया. इस बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) देवेन्द्रपुरी गोस्वामी का कहना है कि सलूम्बर में 108 की दो एम्बुलेंस हैं. दोनों पायलट लालूराम और रवींद्र लोकेशन पर मौजूद थे. दोनों को फोन किया, लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा. डीपीओ गोस्वामी का यह भी कहना है कि मैंने नर्सिंग स्टाफ को कॉल किया तो उसने पायलट के बाजार में चाय पीने की जानकारी दी, जबकि दोनों वहीं मौजूूद थे. केस गंभीर होने के बावजूद दोनों चालक गाड़ी लेकर नहीं पहुंचे.
इस बीच अस्पताल में मरीज की मौत हो गई. इधर, इसी प्रकार 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी रवि जोशी का कहना है कि दोनों पायलट ने मरीज को उदयपुर ले जाने की हां भरी थी. डीपीओ के कॉल पर भी वे नहीं पहुंचे, तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया. दोनों पायलट को बर्खास्त करने के लिए उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खाकी पर छलका जाम: शराब के नशे में वर्दी पहने जमीन पर सोया पुलिसकर्मी, सुबह लोगों ने उठाया तो दिखाया रौब, फिर हाथ जोड़ मांगने लगा माफी, देखें Video
- भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत और कई घायल, CM विष्णुदेव साय ने जताया शोक, घायल छात्रों के इलाज के लिए दिए निर्देश
- आजादी के 75 साल बाद झारखंड के इन 4 जिलों में पहली बार पहुंचेगी ट्रेन, रेलवे बिछाएगा 120 किमी लंबी लाइन; जानिए डिटेल
- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोली- मालन नदी पर एक और पुल बनाने की योजना, कोटद्वार को जिला बनाने पर देंगे जोर
- अपने से जुड़े विवादों पर Kangana Ranaut ने खुलकर की बात, कहा- मर्दों ने मुझे डायन कहा …