
Rajasthan News: कोटा में एक नाबालिग छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। पिता ने मोबाइल गेम खेलने से मना किया तो छात्रा ने अपनी जान दे दी। यह मामला बोरखेड़ा के बजरंग नगर का है।

सीआई जितेंद्र सिंह के अनुसार बोरखेड़ा थाने क्षेत्र के बजरंग नगर निवासी बनवारी लाल की बेटी कृपांशी शनिवार को मोबाइल पर गेम खेल रही थी। पिता को काम से बाहर जाना था तो उन्होंने मोबाइल मांगा और उसे डांट दिया। उन्होंने कहा कि दसवीं क्लास के तैयारी करो। पिता की डांट से कृपांशी नाराज हो गई और मोबाइल देकर कमरे में चली गई।
जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो करीब 8 बजे उसे खाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर कृपांशी फंदे पर झूलती हुई थी। परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतार कर एमबीएस अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Cabinet Meeting : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की EOW करेगी जांच, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना होगी शुरू, साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल