Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार को एक भावनात्मक और अनुकरणीय सामाजिक पहल का साक्षी बनने जा रही है। राज्य महिला सदन में रह रही 11 बेटियों की शादी सरकारी सहयोग से संपन्न होगी, जहां सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सिर्फ प्रशासन नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की संवेदनशील संरक्षक भी है।

सरकार ने निभाया पिता जैसा फर्ज
इन बेटियों की शादी का संपूर्ण आयोजन सरकार ने अपने जिम्मे लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं समारोह में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद देंगे, वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। वे न केवल व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, बल्कि एक परिवार के मुखिया की तरह बेटियों की हर ज़रूरत का ध्यान भी रख रहे हैं।
एक उत्सव, एक नवजीवन की शुरुआत
महिला सदन में इस आयोजन को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। सभी 11 बेटियों के चेहरों पर नई जिंदगी की खुशी और भावनाओं की झलक है। शनिवार सुबह 11 बजे इन बेटियों की विदाई होगी एक भावुक क्षण जब उन्हें उनके नए घर की ओर रवाना किया जाएगा, मुख्यमंत्री के आशीर्वाद के साथ।
वंचितों के लिए पुनर्वास का प्रयास
यह आयोजन केवल एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि राज्य सरकार के पुनर्वास कार्यक्रम का हिस्सा है। महिला सदन में रहने वाली ऐसी युवतियाँ जो आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती हैं, उनके विवाह के माध्यम से उन्हें एक सुरक्षित, गरिमामय और आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर करना ही इस पहल का उद्देश्य है।
पढ़ें ये खबरें
- पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल पहुंची महिला, परिजनों ने मचाया हंगामा तो खुद को बताया मंत्री का PSO
- MSME को मिलेगा नया संबल, CSIDC ने गठित की ‘सूक्ष्म, लघु उद्यम सुझाव समिति’, देखिये लिस्ट…
- शराब घोटाला मामला: EOW ने सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड में भेजा
- बालासोर : ठंड से बचने के लिए चूल्हे के पास बैठे थे मां और बच्चा ! चूल्हे में गिरा दो महीने का मासूम बच्चा, बुरी तरह झुलसा
- किन्नर डेरे में धर्म परिवर्तन और गौ मांस खिलाने का आरोप: ‘किरण जान’ पर लगा गंभीर आरोप, थाने पहुंचा हिंदू संगठन

