Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार को एक भावनात्मक और अनुकरणीय सामाजिक पहल का साक्षी बनने जा रही है। राज्य महिला सदन में रह रही 11 बेटियों की शादी सरकारी सहयोग से संपन्न होगी, जहां सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सिर्फ प्रशासन नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की संवेदनशील संरक्षक भी है।

सरकार ने निभाया पिता जैसा फर्ज
इन बेटियों की शादी का संपूर्ण आयोजन सरकार ने अपने जिम्मे लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं समारोह में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद देंगे, वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। वे न केवल व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, बल्कि एक परिवार के मुखिया की तरह बेटियों की हर ज़रूरत का ध्यान भी रख रहे हैं।
एक उत्सव, एक नवजीवन की शुरुआत
महिला सदन में इस आयोजन को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। सभी 11 बेटियों के चेहरों पर नई जिंदगी की खुशी और भावनाओं की झलक है। शनिवार सुबह 11 बजे इन बेटियों की विदाई होगी एक भावुक क्षण जब उन्हें उनके नए घर की ओर रवाना किया जाएगा, मुख्यमंत्री के आशीर्वाद के साथ।
वंचितों के लिए पुनर्वास का प्रयास
यह आयोजन केवल एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि राज्य सरकार के पुनर्वास कार्यक्रम का हिस्सा है। महिला सदन में रहने वाली ऐसी युवतियाँ जो आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती हैं, उनके विवाह के माध्यम से उन्हें एक सुरक्षित, गरिमामय और आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर करना ही इस पहल का उद्देश्य है।
पढ़ें ये खबरें
- 30 महत्वाकांक्षी खगोलविदों को ओडिशा सरकार ने किया सम्मानित
- BREAKING : सिडनी के बॉन्डी बीच पर भीषण गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौत : यहूदियों को बनाया गया निशाना, हिरासत में 2 हमलावर
- ‘हम सभी के सामने नई चुनौती और…’, CM योगी ने पंकज चौधरी को यूपी BJP अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, कहा- 2027 चुनाव के लिए विरोधी के पास ताकत नहीं
- पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने दिल्ली की जहरीली हवा को ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’, क्यों कहा?
- बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, दो युवकों की मौत


