![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक नगर नियोजक (नगर नियोजन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 21 दिसंबर 2023 को किया गया था। इस दौरान अनुपस्थित रहे 12 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/Rajasthan-news-13.jpg)
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा 7 दिसंबर 2023 को पात्रता जांच हेतु अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी। इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया गया था। इस दौरान अनुपस्थित रहे रोल नंबर 1800090, 1800190, 1800546, 1800800, 1801113, 1801554, 1803795, 1804235, 1804769, 1806253, 1806700 एवं 1807068 के अभ्यर्थियों को 16 जनवरी 2024 को प्रातः सत्र में आवश्यक रूप से काउंसलिंग के लिए आयोग कार्यालय में उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
इन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से काउंसलिंग लेटर, अनुभव प्रमाण-पत्र (आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में जारी होना आवश्यक), विस्तृत आवेदन-पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा।
इस पद के लिए पात्रता जांच दौरान निर्धारित प्रारूप में अनुभव प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं करने वाले 26 अभ्यर्थियों की सूची भी आयोग द्वारा जारी की गई है। इन अभ्यर्थियों को 18 जनवरी 2024 तक निर्धारित प्रारूप में अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करवाकर आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। पूर्व में पात्रता जांच दौरान अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत संस्था अथवा विभाग व अवधि के अतिरिक्त अन्य संस्था/विभाग व अवधि का अनुभव स्वीकार्य नहीं होगा। इसके उपरांत इस संबध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में खून से लाल हुई सड़क: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
- छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मुतवल्लियों को जारी किया पत्र, वक्फ संपत्तियों की मांगी जानकारी
- BIG BREAKING: राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, आंदोलन में 1984 से थे सक्रिय
- महाराष्ट्र में फिर भूचाल: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 6 सांसद देंगे इस्तीफा!, शिंदे गुट में होंगे शामिल, ‘ऑपरेशन टाइगर’ से मची खलबली
- भेलूपुर सामूहिक हत्याकांड : भतीजे ने खत्म कर दिया चाचा का पूरा परिवार, 27 साल पुराने खून का लिया बदला, आरोपी गिरफ्तार