Rajasthan News: जयपुर. दुबई से तस्करी कर लाया गया सोना एयरपोर्ट से आसानी से बाहर लाया जा रहा है. जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दूसरी बार जयपुर एयरपोर्ट के बाहर छह तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि तस्करों से कुल 12 किलो 467 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

आरोपियों से दो लग्जरी कार भी जब्त की हैं. जोसफ ने बताया कि सोना तस्करी के मामले में बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर निवासी जिशान अली, सोहन सिंह भाटी, सीकर के बिडौदी निवासी नंदलाल भोपा, सीकर निवासी इरफान, मोहम्मद अय्यूब व खलील खान को गिरफ्तार किया.

दो लाए छिपाकर, चार आए लेने

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने मीडिया को बताया कि आरोपी नंदलाल व अय्यूब सोना तस्करी करते हैं. पूछताछ में नंदलाल ने बताया कि वह दुबई से सोना छिपाकर लाया था. एयरपोर्ट के बाहर जिशान अली व सोहन सिंह उसे लेने आए थे. वहीं आरोपी अय्यूब ने बताया कि वह भी दुबई से सोना छिपाकर लाया था और उसे लेने के लिए खलील खान व इरफान आए थे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें