Rajasthan News: जयपुर 20 सितंबर को एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों का बड़ा ठिकाना बनेगा। मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) का 13वां संस्करण आयोजित होगा। इस बार मंच संभालेंगे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे, राजस्थान से जुड़े सुमित व्यास और एक्ट्रेस डेजी शाह।

फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा के मुताबिक इस बार होस्टिंग का कॉम्बिनेशन बिल्कुल नया है। चंकी पांडे अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को जोड़ेंगे, सुमित व्यास अपनी सहजता और स्थानीय जुड़ाव से माहौल बनाएंगे, जबकि डेजी शाह ग्लैमर और एनर्जी लेकर आएंगी। पिछले साल शो की मेजबानी अरबाज खान ने की थी।
क्षेत्रीय सिनेमा को राष्ट्रीय मंच
संजना शर्मा ने बताया कि इस बार भी देशभर की रीजनल फिल्मों को नॉमिनेशन में शामिल किया गया है। उद्देश्य सिर्फ क्षेत्रीय सिनेमा को मंच देना ही नहीं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है। नामी हस्तियां जूरी में होंगी और विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं का चयन करेंगी।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
फेस्टिवल के दौरान अभिनेता रजा मुराद और संगीतकार दिलीप सेन को सम्मानित किया जाएगा।
रजा मुराद: पांच दशकों से अधिक लंबे करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। उनकी गहरी आवाज और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने उन्हें हिंदी सिनेमा का अहम चेहरा बनाया।
दिलीप सेन: फिल्म सूरमा भोपाली से शुरुआत की और दिलीप-समीर की जोड़ी ने करीब 1800 गानों से इंडस्ट्री को समृद्ध किया। जुर्म की हुकूमत और आइना जैसे प्रोजेक्ट्स ने उन्हें खास पहचान दी।
मुकाबला और परफॉर्मेंस
इस साल 9 राज्यों की 14 रीजनल फिल्में और 8 राजस्थानी फिल्में अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। अवॉर्ड नाइट पर चारू असोपा, कोरियोग्राफर अजीत सिंह तंवर, पॉप सिंगर कोमल कोरा, लोकगायक मोती खान, मॉडल स्वाति जांगिड़ और साउथ एक्ट्रेस मीनाक्षी गोस्वामी स्टेज परफॉर्मेंस देंगी।
फेस्टिवल का आगाज़ 19 सितंबर को RFF सोशल स्पॉटलाइट से होगा। इस कार्यक्रम को चारु असोपा होस्ट करेंगी और मुख्य अतिथि रहेंगी एक्ट्रेस भाग्यश्री। यहां डिजिटल क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स और आर्टिस्ट्स को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इंटर-स्कूल/कॉलेज डांस कॉम्पिटिशन के जरिए राजस्थान भर में हुई 100 आउटरीच गतिविधियों का समापन होगा।
पढ़ें ये खबरें
- इंसानियत शर्मसार: नवजात के शव को नोच रहे कुत्ते की वायरल तस्वीर से मचा हड़कंप, पुलिस CCTV से तलाश रही सुराग
- महागठबंधन की सरकार में वीआईपी पार्टी की होगी बड़ी भूमिका, सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी का सियासी दांव, डिप्टी सीएम पद की लगातार कर रहे मांग
- आरोपी डॉक्टर के समर्थन में उतरा मेडिकल टीचर एसोसिएशन: ड्रग कंट्रोलर विभाग और जिम्मेदार अफसर को बचाने का लगाया आरोप, अनिश्चितकालीन हड़ताल जाने की दी चेतावनी
- झोलाछाप डॉक्टर ने फिर ली एक मासूम की जान, परिजनों का आरोप- बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया, जांच में जुटी पुलिस
- BREAKING : हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने किया सुसाइड, घर पर खुद को मारी गोली