Rajasthan News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज रविवार 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत कोटा मंडल के 14 स्टेशन आधारशिला रखी जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है।
कोटा मंडल के 14 स्टेशनों कोटा, डकनिया तलाव, भरतपुर, बयाना, हिण्डौनसिटी, महावीर जी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट, बारां एवं छाबरा गुगोर का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास होगा। जिसके मद्देनजर मंडल कार्यक्रम की तैयारियों में विधिवत रूप से जुटा है। रेलवे द्वारा सुरक्षा के सभी मानको की अनुपालना सुनिश्चत की जा रही है।
कोटा मंडल के कोटा जंक्शन (229 करोड़), डकनिया तलाव (132 करोड़), सवाई माधोपुर जंक्शन (38.9 करोड़), भरतपुरजंक्शन (29.6 करोड़), रामगंज मंडी जंक्शन (27.8 करोड़), बयाना (24.9 करोड़), गंगापुर सिटी (24.5 करोड़), भवानी मंडी (24.1 करोड़), बारां (23 करोड़), शामगढ़ (21.6 करोड़), छबड़ा गूगोर (21.2 करोड़), हिंडौन सिटी (19.8 करोड़), विक्रमगढ़ आलोट (18.9 करोड़) और श्री महावीरजी (18.7 करोड़) की लागत से विकास किया जाना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी