Rajasthan News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज रविवार 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत कोटा मंडल के 14 स्टेशन आधारशिला रखी जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है।
कोटा मंडल के 14 स्टेशनों कोटा, डकनिया तलाव, भरतपुर, बयाना, हिण्डौनसिटी, महावीर जी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट, बारां एवं छाबरा गुगोर का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास होगा। जिसके मद्देनजर मंडल कार्यक्रम की तैयारियों में विधिवत रूप से जुटा है। रेलवे द्वारा सुरक्षा के सभी मानको की अनुपालना सुनिश्चत की जा रही है।
कोटा मंडल के कोटा जंक्शन (229 करोड़), डकनिया तलाव (132 करोड़), सवाई माधोपुर जंक्शन (38.9 करोड़), भरतपुरजंक्शन (29.6 करोड़), रामगंज मंडी जंक्शन (27.8 करोड़), बयाना (24.9 करोड़), गंगापुर सिटी (24.5 करोड़), भवानी मंडी (24.1 करोड़), बारां (23 करोड़), शामगढ़ (21.6 करोड़), छबड़ा गूगोर (21.2 करोड़), हिंडौन सिटी (19.8 करोड़), विक्रमगढ़ आलोट (18.9 करोड़) और श्री महावीरजी (18.7 करोड़) की लागत से विकास किया जाना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फतेहपुर सीकरी में हादसा : सीढ़ियों से गिरी विदेशी महिला पर्यटक, पैर और सिर पर लगी चोट
- ज्ञानवापी केस के वकील विष्णु जैन पहुंचे भोपाल, जामा मस्जिद में मंदिर को लेकर कहा- सांसद ने दिए सबूत
- संविधान दिवस के 75वें वर्ष पूरे होने पर सालभर चलेगा स्मरणोत्सव, गांवों में निकलेगी संविधान यात्रा, ग्राम सभा होगी, स्कूलों में होंगे कई कार्यक्रम…
- सोशल मीडिया पर हवाबाजी करना पड़ा भारी: पुलिस ने चाकू लेकर रील बनाने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, कान पकड़ मांगी माफी, कहा- ‘चाकू रखना पाप है, कानून हमारा…’
- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पूरे देश में यह नारा, पीएचईडी मंत्री ने कहा- बिहार की चारों सीट पर NDA की जीत इसका नतीजा