Rajasthan News: जयपुर. सीबीआई मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 महानगर प्रथम ने एसबीबीजे बैंक की पृथ्वीराज रोड शाखा में 22 साल पहले हुए भ्रष्टाचार से जुडे मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर संदीप कुमार कौशिक समेत 15 लोगों को सजा सुनाई है इसमें बैंक मैनेजर को साल की सजा सुनाई गई है.
कोर्ट ने मैनेजर पर 3.50 लाख रुपए जुर्माने भी लगाया है. जबकि भ्रष्टाचार मामले में उषा सोमानी, सलिला भंसाली, गिर्राज सोनी, नरेश कट्टेल, सुमन सोमानी, अनुराग गुप्ता, गोपाल कृष्ण, राजेश सोनी, तारामणी शर्मा, अनुज भटनागर, अनूप शिखा भटनागर, अनूप कुमार गुप्ता, सीमा, एवं वीना चतुर्वेदी को दो-दो साल के कारावास व 14 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है. मामले में आरोपी रहे गोविंद नारायण सोनी व संजय भंसाली की ट्रायल के दौरान मौत हो गई.
बता दें कि 1997 से 2000 के दौरान तत्कालीन मैनेजर कौशिक ने विभिन्न फर्मों के साझेदारों, स्वामियों, एवं निदेशकों के साथ मिलकर बिना गारंटी लिए ही उन्हें ज्यादा लोन लिमिट की मंजूरी दी और वित्तीय हानि पहुंचाई. खुलासा होने पर चीफ विजिलेंस ऑफिसर रमेश कौल ने 15 जनवरी 2001 को सीबीआई में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता