Rajasthan News: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 16 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत कर दिया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा इस संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रमोशन पाने वालों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संयुक्त सचिव और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक भी शामिल हैं।

दिल्ली में हुई चयन समिति की बैठक में लगी मुहर
हाल ही में दिल्ली में आयोजित चयन समिति की बैठक में इन पदोन्नतियों को मंजूरी दी गई थी। ये प्रमोशन वर्ष 2024 की IAS रिक्तियों के तहत किए गए हैं।
इन RAS अधिकारियों को मिला IAS कैडर
पदोन्नत अधिकारियों में 1997 बैच के 13 और 1998 बैच के 3 अधिकारी शामिल हैं।
1997 बैच से पदोन्नत अधिकारी:
- नवनीत कुमार
- सुखवीर सैनी
- हरीफूल यादव
- राजेश वर्मा
- सुरेशचंद्र
- महेन्द्र खींची
- अजीत सिंह राजावत
- अवधेश सिंह
- राकेश राजोरिया
- राकेश शर्मा
- जगवीर सिंह
- बृजेश कुमार चांदेलिया
- डॉ. हरसहाय मीणा
1998 बैच से प्रमोट हुए अधिकारी:
- जुगल किशोर मीणा
- ललित कुमार
- डॉ. एस.पी. सिंह
जल्द मिलेगा कैडर, IAS सिविल सूची होगी अपडेट
अधिकारियों के अनुसार, केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद अब DoPT इन नव-प्रमोटेड IAS अधिकारियों को कैडर आवंटित करेगा। इसके बाद राजस्थान कार्मिक विभाग इन्हें RAS सिविल सूची से हटाकर IAS सिविल सूची में शामिल करेगा।
लंबे समय से था इंतजार
गौरतलब है कि इन प्रमोशनों का RAS अधिकारियों को लंबे समय से इंतजार था। हाल ही में यूपीएससी की बोर्ड बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगी और अंततः राज्य को 16 नए IAS अधिकारी मिल गए।
पढ़ें ये खबरें
- शराबी ने किराएदार के घर घुसकर की अभद्रता, पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सड़क से घसीटकर ले गए घर
- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
- शराबबंदी पर दोहरी कार्रवाई के आरोप से गरमाई बिहार की राजनीति, संतोष सुमन का बड़ा बयान
- ‘हमने अपनी धरती को बांग्लादेश के खिलाफ…’, यूनुस सरकार ने शेख हसीना पर लगाया भारत में रहकर कार्यकर्ताओं को भड़काने का आरोप, भारत ने दिया जवाब
- PRSI 47th Annual National Conference : सुशासन की सफलता प्रभावी, पारदर्शी और संवेदनशील संचार पर निर्भर करती है- बंशीधर तिवारी


