Rajasthan News: पशुपालन विभाग के सचिव सीताराम भाले ने विभाग की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभागीय बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का शीघ्र निपटारा कर पशुपालकों को योजनाओं से लाभान्वित करें। सचिव भाले सोमवार को पशुधन भवन में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं जन घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनावार प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए और सरकार को वहां जाना चाहिए जहां कोई नहीं पहुंचता।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोधपुर के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के लिए निर्धारित अवधि तक भर्तियां और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने मोबाइल वेटनरी सेवा को भी समय निर्धारित कर निर्धारित अवधि में लोकार्पण की स्थिति तक लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर विभाग की उप शासन सचिव कश्मी कौर ने अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में मौजूद अतिरिक्त निदेशक उत्पादन डॉ प्रकाश चंद्र भाटी ने कहा कि प्रत्येक जिले में पशु आहार गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशालाएं खोलने का काम प्रक्रियाधीन हैं। अतिरिक्त निदेशक मॉनिटरिंग डॉ आनंद सेजरा ने बताया कि नए उपस्वास्थ्य केंद्र एवं पशु चिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने का काम पूरा किया जा चुका है।
जन घोषणा पत्र के 11 कार्याें में से 8 कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि 3 कार्य प्रगति पर हैं। अतिरिक्त निदेशक फार्म एवं सम्पदा डॉ नवीन मिश्रा ने बताया कि ऊंट संरक्षण एवं विकास नीति का प्रारूप मुख्यमंत्री द्वारा अनुमादित हो चुका है कैबिनेट अनुमोदन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
बैठक में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जोबनेर में पशु विज्ञान केंद्र खोला जा चुका है। लम्पी रोग से पीड़ित दुधारू गौवंश की मृत्यु पर 41933 पशुपालकों को 175 करोड़ 72 लाख रुपये का भुगतान हो चुका है। शेष पशुपालकों के बैंक खातों में आगामी 15 दिनों में काम पूरा हो जाने की संभावना है। कामधेनु पशु बीमा योजना का कार्य भी प्रगति पर है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 18 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र और रजत मुकुट से बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 18 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन…
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार