Rajasthan News: दौसा जिले के 18 परिवारों में एक साथ खुशियां आई हैं। ये वो परिवार हैं जिनके आंगन के नन्हें फूल खिलने से पहले ही बीमारी की चपेट में आ गए थे। अब इन सभी 18 आंगनों में ये नन्हें फूल खिल सकेंगे। सभी 18 बच्चों का निःशुल्क उपचार हो सकेगा। दौसा जिले के विभिन्न गांवों-ढाणियों से इन बच्चों को ढूंढकर निकाला है, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत कार्यरत टीमों ने।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुभाष बिलोनिया ने बताया कि दौसा जिले में भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुल 10 टीमें सभी पांचों ब्लाॅकों में कार्यरत हैं। ये टीमें आंगनबाडी केन्द्रों और स्कूलों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीनिंग करती हैं। बीमार पाए जाने पर उन्हें हायर सेंटर पर उपचार के लिए रैफर किया जाता है।

अभियान के नोडल प्रभारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसआर मीणा हैं। डाॅ. मीणा ने बताया कि अभियान के तहत 41 तरह की जन्मजात बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है। इनमें प्रमुख रूप से कटा होठ व तालु, दिल में छेद, पैरों का मुडना, मोतिया बिंद या आंखों संबंधित बीमारियां, मुख व दांतों संबंधित बीमारियां, कान की बीमारियां, गर्भाश्य जनित बीमारियां, स्किन, विजन संबंधित बीमारियां, एनिमिया, कुपोषण, अतिकुपोषण आदि बीमारियां भी शामिल हैं। दौसा जिले के जिन 18 बच्चों का उपचार आरबीएसके के तहत किया जाना है उन सभी को दिल में छेद की बीमारी है। जो कि ऑपरेशन के बाद बिल्कुल सही हो जाएंगे।

जिले के इन बच्चों का होगा निःशुल्क उपचार

आरबीएसके के एडीएनओ डाॅ. नरेश शर्मा ने बताया कि महावीर काॅलेज, महावीर मार्ग सीए स्कीम जयपुर में 29 व 30 अप्रैल को एक शिविर लगाया गया था। जिसमें दौसा जिले से 21 ऎसे बच्चों को यहां स्क्रीनिंग के बाद उपचार व जांच के लिए जयपुर ले जाया गया जिन्हें दिल में छेद की समस्या होने की आशंका थी। जयपुर में जांच के बाद तीन बच्चे सामान्य पाए गए हैं। शेष 18 बच्चों को ऑपरेशन की तारीख दी गई है। ये ऑपरेशन 14 जुलाई से 28 अगस्त के बीच गुजरात में अहमदाबाद व राजकोट के सत्यसाईं अस्पताल में निःशुल्क किए जाएंगे। बांदीकुई ब्लाॅक के 10, दौसा ब्लाॅक के 3, सिकराय ब्लाॅक के 4, और लालसोट ब्लाॅक के एक बच्चे का ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।

दौसा जिले में बांदीकुई ब्लाॅक के प्रीति पुत्री अनिल निवासी बाढ बगीची, आरव पुत्र हरीश निवासी गुल्लाना, कुनाल पुत्र दीपक निवासी अरनिया, अंकिता पुत्री राजाराम निवासी बडियाल खुर्द, कुरूमीत पुत्री सतीश निवासी फते का बास, दिव्यांशु पुत्र महेन्द्र निवासी वीरपाल की ढाणी, अमरजीत पुत्र पवन निवासी चेची की ढाणी, दिव्या पुत्री सुशील निवासी सोडाला प्रथम, खुशी पुत्री प्रदीप निवासी नांगल झामरवाडा, गुरूदत्त पुत्र नरेश निवासी अक्षय पुरी, गुंजन पुत्री सूरजमल निवासी बांदीकुई, जयश्री पुत्री भूपेन्द्र निवासी बांदीकुई, दिव्यांशी पुत्री रघुवीर निवासी बांदीकुई शामिल हैं।

इसी प्रकार सिकराय ब्लाॅक के रामगला पुत्र अमरसिंह निवासी उदलवाडा, शिवानी पुत्री पप्पू सैनी निवासी नहामा, अवनी पुत्री ममतेश निवासी करोडी, सृष्टी पुत्री धर्मराज निवासी करोडी शामिल हैं। दौसा ब्लाॅक के आजाद पुत्र फैलीराम मीणा निवासी बिशनपुरा, मोनिका मीणा पुत्री शिवराम मीणा निवासी कुशला का बास, मनीषा पुत्री सीताराम निवासी बडागांव और लालसोट ब्लाॅक के वंश पुत्र तेज सिंह निवासी डिगो लालसोट का उपचार आरबीएसके के तहत निशुल्क किया जाएगा।

तीन माह चलेगा फुलवारी त्रयमास

डाॅ. शर्मा ने बताया कि अप्रैल, मई और जून 2023 तीन माह आरबीएसके फुलवारी त्रयमास चलाया जा रहा है। इस दौरान आरबीएसके की टीमें सभी आंगनबाडी केन्द्रों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीिंनग निःशुल्क करेंगी। इसलिए अपने बच्चों को आंगनबाडी अवश्य भेजें और स्वास्थ्य की जांच भी कराएं। यह निःशुल्क की जाती है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें