
Rajasthan News: उदयपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। अपनी नई कार से परेशान होकर कार मालिक ने छोल-नगाड़ों के साथ अपनी नई गाड़ी को दो गधों से खिंचवाया है।
इतना ही नहीं मालिक इस कदर परेशान हो गया कि नई कार को गधों से खिचवाते हुए शोरूम तक ले गया। काम के मालिक की शिकायत है कि उनकी गाड़ी बार-बार बंद हो रही है। शोरूम वाले उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
शोरूम ओनर का कहना है कि कार को ओनर ने बाहर से कुछ काम करवाया है। इस वजह से यह परेशानी आ रही है। बता दें कि यह मामला मादड़ी स्थित रामजी हुंडई शोरूम की है। इस शोरूम से दो महीने पहले सुंदरवास के रहने वाले राजकुमार गायरी ने 18.50 लाख में कार खरीदी थी। जिसका अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया है।
जिसके बाद ही ढोल-नगाड़ों के साथ गधों से कार खिंचवाते हुए शोरूम ले जाने का फैसला लिया गया। कार फिलहाल शोरूम में ही है। जहां से कार ओनर को कार रिपेयर कर वापस देने को कहा गया है। वहीं अब राजकुमार गायरी ने दूसरी कार दिए जाने की मांग की है।
राजकुमार ने बताया कि 3 दिन पहले हम कार को लेकर एक शादी में गए। शादी अटेंड करके वापस आने लगे तो कार स्टार्ट नहीं हुई। कंपनी में फोन किया तो उन्होंने कहा कि बैट्री डाउन हो गई होगी। कार को ज्यादा चलाओगे तो चार्ज हो जाएगी। हमने कार खूब चलाई। फिर भी परेशानी नहीं गई। कार जहां भी रोकनी पड़ती तो वापस धक्का लगाकर ही स्टार्ट करनी पड़ती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की सहायक शिक्षकों की मेरिट सूची, देखें पूरी लिस्ट…
- बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों की जीत, क्रमोन्नत वेतनमान पर छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका खारिज
- इस हालत में मिली बहन, परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन, भाई बोला- घर से भाग रहा था युवक…
- क्लस्टर विद्यालयों में मिलेगी परिवहन सुविधा, सीएम धामी ने 15 बसों को किया फ्लैग ऑफ
- IPS रजनेश सिंह SSP के पद पर पदोन्नत, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश