![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: नगर. क्षेत्र के एक युवक से नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार गांव खखावली निवासी लखन सिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर ने उसके साथ नौकरी लगवाने के झांसा देकर हुई करीब 18 लाख की ठगी का मामला नामजद दर्ज कराया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/11/909425-fraud-1-1024x576.jpg)
पीड़ित ने बताया कि वह जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. तभी वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात अलवर के गंज खेड़ली निवासी सौरभ तिवारी से हुई. नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से अक्टूबर 2021 से लेकर मार्च 2023 तक करीब 18 लाख रुपए अपने खाते तथा अपनी मां के खाते में डलवाए. जब नौकरी नही लगी तो पीड़ित को उसके साथ ठगी का एहसास हुआ.
जिसपर पीड़ित ने आरोपी से अपने पैसे मांगे तो आरोपी के पिता ने ऑनलाइन करीब 6 लाख रुपये वापस कर दिए. बाकी के रुपयों के लिए एक 9 लाख रुपए का चेक आरोपी ने दे दिया. लेकिन 17 जून को आरोपी ने बैंक जाकर चैक को पेमेंट स्टॉप बाय ड्रावर कर दिया. पीड़ित ने आरोपी सौरभ व आरोपी के पिता महेश चन्द तथा आरोपी की मांग निशा समेत अनीशा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Crime News: पहले सोशल मीडिया पर दी धमकी, फिर दूध व्यवसायी पर देसी कट्टे से फायरिंग कर भागा, पुलिस ने दो नाबालिग समेत 3 को दबोचा
- मुठभेड़ खुलासा : नक्सलियों का सुर्खा और एक विस्फोट की रणनीति…
- उतर गया मास्टर साहब नशा! शराबी शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, नशे में बच्चों से करता था गाली-गलौज
- गच्चा दे गया Google! गलत लोकेशन की वजह से खेत में कार लेकर पहुंचे 2 युवक, फिर उनके साथ वहां जो हुआ…
- लगता है यमराज छुट्टी पर थे! पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO