नीमकाथाना. राजस्थान के पाटन (नीमकाथाना) में बीती रात एक 19 दिन के नवजात की हत्या का कर दी गई. बच्चे का शव उसके घर में स्थित पानी की टंकी में मिला. 8 साल के इंतेजार के बाद बच्ची ने जन्म लिया था, जिससे घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन मासूम की हत्या के बाद परिवार में मातम पसर गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बादर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह अस्पताल के बाहर इकट्ठा होकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर धरना समाप्त कराया. गया. डाबला पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार, नवजात मंगलवार रात को अपनी दादी और मां के साथ सोया था. रात करीब एक बजे, जब दादी की आंख खुली, तो उन्होंने देखा कि बच्चा गायब है. इसके बाद परिवार ने बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. अंततः, बच्चे का शव पानी की टंकी में मिला, जिसके चलते परिवार को हत्या का शक है.
डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 2:30 बजे बच्चे का शव टंकी में मिला. उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता, कृष्ण कुमार, जो रतनगढ़ में फायर बिग्रेड में कार्यरत हैं, उस रात ड्यूटी पर थे. जब उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत घर पहुंचे. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड भी घटनास्थल पर बुलाए गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है.
बच्चे की बुआ पिंकी ने बताया कि उनके भाई और भाभी के शादी के 8 साल बाद यह संतान हुई थी. मंगलवार रात को उनकी मां ने देखा कि बच्चा उनके पास नहीं था. जब उन्होंने शोर मचाया, तो सभी परिवार के लोग जाग गए और बच्चे की तलाश में जुट गए.
पिंकी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार शाम को घर के बाहर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी भरकर ढक्कन लगाया था. बच्चे को खोजते समय जब ढक्कन खुला मिला, तो उन्होंने अंदर देखा और बच्चा वहां पाया. यह देखकर उनकी चीख निकल गई, और परिवार के लोग तुरंत वहां पहुंचे.
बच्चे के गुम होने की सूचना पाते ही उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई, और जब शव मिला, तो वह बेहोश हो गईं. बच्चे के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की रंजिश या दुश्मनी से इनकार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक