Rajasthan News: राजस्थान में खांसी की सिरप से जुड़े विवाद के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत सप्लाई हो रही दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद विभाग ने Kaysons फार्मा की सभी 19 दवाओं पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अन्य कंपनियों की डेक्स्ट्रोमेथोर्फन (Dextromethorphan) कफ सिरप का वितरण भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

इसी मामले में दवाओं के मानक निर्धारण की प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगने पर ड्रग कंट्रोलर–सेकंड राजाराम शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। जांच पूरी होने तक उन्हें विभागीय दफ्तर में हाजिरी देनी होगी।
3 अक्टूबर (शुक्रवार) को लैब रिपोर्ट में डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप को गुणवत्ता की दृष्टि से ‘क्लिन चिट’ दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी कहा कि दवा में कोई गड़बड़ी नहीं मिली, लेकिन बच्चों की मौत का कारण गलत तरीके से दी गई दवा हो सकता है। इसके बावजूद, बच्चों की मौत के मामलों को देखते हुए विभाग ने एहतियातन दवाओं पर रोक लगाई है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुफ्त में मिलने वाली अन्य दवाओं की गुणवत्ता पर भी संदेह जताया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरे मामले की गहन जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर इस प्रकरण की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाई जा रही है।
Kaysons फार्मा का रिकॉर्ड
RMSCL के एमडी पुखराज सेन के अनुसार, 2012 से अब तक कंपनी के कुल 10,119 दवाओं के सैंपल जांचे गए। इनमें से 42 सैंपल अमानक पाए गए। इस रिकॉर्ड को देखते हुए कंपनी की सभी 19 दवाओं की सप्लाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
केंद्र और राज्य की एडवाइजरी
- केंद्र सरकार ने 2021 में निर्देश दिया था कि 4 साल से छोटे बच्चों को डेक्स्ट्रोमेथोर्फन दवा न दी जाए।
- अब ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने फिर दोहराया है कि आमतौर पर यह दवा 5 साल से बड़े बच्चों को ही दी जाए और 2 साल से छोटे बच्चों को किसी हालत में न दी जाए।
- राज्य सरकार ने भी इस संबंध में नई एडवाइजरी जारी की है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा


