Rajasthan News: चीन में कहर बरपाने के बाद ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. रविवार को देश में HMPV वायरस के तीन नए मामले सामने आए. इनमें से दो कर्नाटक के बेंगलुरु में और एक गुजरात के एक अस्पताल में मिला. गुजरात में संक्रमित पाया गया 2 महीने का बच्चा राजस्थान के डूंगरपुर जिले का रहने वाला है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वह तेजी से ठीक हो रहा है.

गुजरात के अस्पताल में भर्ती डूंगरपुर का बच्चा

डूंगरपुर जिले के साबला कस्बे का 2 महीने का बच्चा सर्दी, खांसी और जुकाम से जूझ रहा था. परिजन उसे गुजरात के मोडासा में डॉक्टर के पास लेकर गए. हालत में सुधार न होने पर बच्चे को अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान, एक निजी लैब में जांच में HMPV वायरस की पुष्टि हुई.

कमजोर इम्युनिटी और फेफड़ों की समस्या बनी कारण

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे का जन्म प्रीमैच्योर हुआ था, जिससे उसके फेफड़ों का विकास पूरी तरह नहीं हो पाया था. जन्म से ही उसे सांस और फेफड़ों की समस्या थी. कमजोर इम्युनिटी के कारण वह फ्लू से गंभीर रूप से प्रभावित हो गया. करीब 12 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद अब बच्चे की स्थिति स्थिर है.

HMPV वायरस के भारत में तीन मामले

डूंगरपुर के बच्चे में HMPV की पुष्टि के बाद, भारत में इस वायरस के तीन मामले हो चुके हैं। इससे पहले, कर्नाटक के बेंगलुरु में दो बच्चों में इस वायरस की पुष्टि हुई थी. अहमदाबाद में भर्ती बच्चे के मामले के बाद गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है.

क्या है HMPV वायरस?

HMPV एक श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाला वायरस है, जो बच्चों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए अधिक खतरनाक है। यह सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण पैदा करता है.

सावधानी और बचाव

  • मास्क का उपयोग करें
  • साफ-सफाई का ध्यान रखें
  • संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें

सरकार का अलर्ट

केंद्र और राज्य सरकारें HMPV वायरस को लेकर सतर्क हैं। अस्पतालों को आइसोलेशन प्रोटोकॉल लागू करने और आवश्यक दवाओं का स्टॉक बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

  • यदि आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढके रहें.
  • बीमार हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें.
  • यदि सांस संबंधी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टरों को दिखाएं. 

HMPV वायरस के लक्षण

  • इसके लक्षण कई मामलों में कोविड-19 के समान ही होते हैं.
  • ये वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है.
  • इस वायरस से संक्रमित मरीज में सबसे आम लक्षण खांसी है.
  • इसके साथ हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसे परेशानी भी हो सकती है.
  • वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं. सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है.

पढ़ें ये खबरें