Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से नर और मादा पैंथरों की मौत हो गई।

पैंथरों की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पैंथरो के शवों को कब्जे में ले लिया है। पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया गया और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन से मौसम खराब होने पर तेज आंधी चली। जिसके चलते 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन जमीन पर गिर गई। विद्युत लाइन की चपेट में आने की वजह से ही दोनों पैंथरों की मौत हो गई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें