Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले की विशेष टीम व संगरिया थाना पुलिस ने बुधवार रात दो नशा तस्करों से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), दो विदेशी पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपए बताई गई है।

हनुमानगढ़ एसपी हरीशंकर ने बताया कि बुधवार देर रात संगरिया थाना क्षेत्र में रोही नगराना के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस ने उसमें रखे बैग से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन, दो विदेशी पिस्टल (मैगजीन सहित), एक अतिरिक्त मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसके बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।
दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं, जो विदेशी हैंडलर के सम्पर्क में थे। आरोपी भूपेन्द्र सिंह पंजाब के बठिंडा जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ पंजाब और राजस्थान में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी नासिर राजस्थान के डीग जिले का बदमाश है। यह अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के दर्जनों केस दर्ज हैं।
हनुमानगढ़ एसपी हरीशंकर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पंजाब से ड्रग्स और हथियार लाना बता रहे हैं। साइबर सेल ने जब आरोपियों के मोबाइल फोन चेक किए तो पता चला कि वे लगातार विदेशी नंबरों पर कॉल कर रहे थे। इन्हें, विदेशी हैंडलर लगातार डायरेक्शन दे रहे थे कि हथियार और हीरोइन कहां से लेने हैं और कहां पहुंचाने हैं।
पढ़ें ये खबरें
- शराब घोटाला मामला : ACB झारखंड की टीम ने रायपुर और दुर्ग में की छापेमारी
- ग्वालियर में बालगृह आश्रम से दो नाबालिग फरार: एक नशे का है आदी, तलाश में जुटी पुलिस
- पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी ! विशेषज्ञ जांच बिना डॉक्टरों पर मुकद्दमा न चलाएं
- नवीन पटनायक से मिले अखिलेश यादव, राष्ट्रीय राजनीति और बीजेपी को चुनौती पर हुई अहम बातचीत
- CG NEWS: एस एस तिग्गा की पदोन्नति रद्द, अमित शांडिल्य बनेंगे डीआईजी जेल, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

