Rajasthan News: प्रदेश के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है। आमजन को गांव में ही चिकित्सा एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश में 203 नये उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने हेतु वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति जारी कर दी गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2022-23 की क्रियान्विति में 203 नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की पदों सहित स्वीकृति जारी कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य हेतु 30-30 लाख रूपये स्वीकृत करने के साथ ही प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक-एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 203 नये पद भी स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के खोले जाने से आसपास के नागरिकों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ अपने घर के नजदीक ही मिल सकेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम