
Rajasthan News: पाकिस्तान से अटारी बॉर्डर के रास्ते आए 230 श्रद्धालुओं को अजमेर में मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर उर्स में शामिल होने के लिए स्पेशल ट्रेन में प्लेटफॉर्म नंबर-1 से रवाना किया। आरपीएफ व जीआरपी के करीब 20 जवानों की ड्यूटी सुरक्षा के मद्देनजर लागाई गई थी। वहीं डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ता की टीमों ने प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन की बोगियों को चेक किया। इन्हीं तैयारियों के बीच सुरक्षा को लेकर उस समय मुश्किलें बढ़ गई जब अचानक ही रात्रि करीब 8:50 बजे बिजली कट लग गई।

पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे जायरीनों के साथ पाक दूतावास के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं. जो इन अकीदतमंदों की सुविधाओं का ख्याल रखेंगे. बताया गया कि ये जायरीन अमृतसर से विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचे. अमृतसर से आई विशेष ट्रेन के 6 बोगियों में पाकिस्तानी जायरीन सवार थे. जायरीनों की सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं.
अजमेर पहुंचते ही पाक नागरिकों के छलके खुशी के आंसू
गरीब नवाज उर्स में शिरकत करने के लिए हर साल पाकिस्तान के नागरिक दरगाह में जियारत के लिए आते हैं. करेंसी चेंज करने सहित अन्य समस्या को लेकर अपने तय कार्यक्रम से करीब पांच घंटे देरी से पहुंचे पाक नागरिकों ने अजमेर आकर खुशी का इजहार किया और कहा कि अजमेर आकर उन्हें दिली सुकून मिला है. अजमेर पहुंचने पर कई पाकिस्तानी यात्रियों के खुशी के आंसू भी छलक गए। पाकिस्तान से आये जायरीनों के दल में लगभग 230 लोग शामिल थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Cabinet Meeting : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की EOW करेगी जांच, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना होगी शुरू, साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल