Rajasthan News: राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से 25 बाघ-बाघिनों के लापता होने का खुलासा वन विभाग की ताजा मॉनिटरिंग रिपोर्ट में हुआ है, जिससे वन्यजीव संरक्षण से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों में हड़कंप मच गया है. इस चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पी.के. उपाध्याय ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है, जिसे लापता बाघों के बारे में गहन जांच कर दो महीने में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, लापता हुए बाघों में से 11 बाघ एक साल से अधिक समय से गायब हैं, जबकि 14 बाघ एक साल से कम समय से लापता हैं. इस पर वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या के मुकाबले उनके लिए पर्याप्त क्षेत्र उपलब्ध नहीं है. बाघों के बीच क्षेत्रीय संघर्ष भी एक कारण हो सकता है, जिसमें कमजोर बाघों को अपनी जगह छोड़नी पड़ती है या संघर्ष में उनकी मौत हो जाती है. इसके अलावा, कुछ बाघ जंगल की सीमा से बाहर निकलकर अन्य इलाकों में चले जाते हैं, जिससे वे ट्रैकिंग से बाहर हो जाते हैं.
पिछले एक वर्ष में रिजर्व में 11 बाघों की मृत्यु भी दर्ज की गई है. वन्यजीव प्रेमियों और विशेषज्ञों का मानना है कि रिजर्व में बाघों की निगरानी पर ध्यान देने के बजाय पर्यटन को बढ़ावा देने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. इस लापता होने की स्थिति से रिजर्व के प्रबंधन और मॉनिटरिंग प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
वन विभाग की नई जांच टीम में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन संरक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि ये बाघ कहां हैं और उनके लापता होने के कारण क्या हो सकते हैं. इसके साथ ही, जांच में यह भी देखा जाएगा कि अब तक गायब बाघों की खोज के लिए विभाग द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं.
पढ़ें ये खबरें भी
- Today’s Top News : 10 कलेक्टर करोड़पति, छत्तीसगढ़ के इस गांव में आज भी बिजली नहीं, 70 साल की बुजुर्ग ने खून से राष्ट्रपति को लिखा पत्र, धूप में घूमने से मना करने पर छात्रा ने ब्लेड से काट लिया गला, शहरों में खपाए जा रहे हैं नकली नोट, प्रेम प्रसंग में हत्या, रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- ‘जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अफवाह न फैलाएं’, DGP प्रशांत कुमार ने अखिलेश को दी नसीहत, कहा- गलत टिप्पणियों से बचें
- एक्शन में SP साहब: थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, ये रही कार्रवाई की वजह
- ‘हिन्दू राष्ट्र घोषित करना सरकार का जुमला’, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, कहा- कोई भी पार्टी गौ रक्षक नहीं
- सिविल सेवा दिवस स्पेशल : Civil Services Day पर इन नारी शक्तियों को सलाम, जो असाधारण जर्नी से आसमान जितनी भरी उड़ान