Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने 2247 करोड़ रुपए की रिकार्ड वार्षिक कमाई से नए आयाम स्थापित किए हैं. डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया, जोधपुर मंडल ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए सभी मद से 2246.86 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है जो गत वर्ष की आय 2177 करोड़ रुपए की तुलना में 3.19 प्रतिशत ज्यादा है.
उन्होंने बताया कि कमाई की दृष्टि से तो जोधपुर मंडल ने अपने प्रमुख लक्ष्य तो पूरे किए ही हैं. वहीं उसने रेलवे के ढांचागत आधुनिकीकरण की दिशा में रेल दोहरीकरण, विद्युतीकरण, अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को गति देने का भी सकारात्मक प्रयास किया हैं.
इन स्रोतों से मिला इतना राजस्व
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रमसिंह सैनी के अनुसार जोधपुर मंडल को 2023- 24 वित्तीय वर्ष के दौरान 2247 करोड़ रुपए का राजस्व मिला. जिसमें माल भाड़ा से 1210.2 करोड़, यात्री आय से 741.15 करोड़ रुपए, कोचिंग मद से 97.74 करोड़ रुपए व अन्य स्रोतों से 202.28 करोड़ रुपए का राजस्व शामिल है. गौरतलब हैं, कि अन्य स्रोतों से अर्जित राजस्व 202.28 करोड़ रुपए जोधपुर मंडल के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है.
एक रुपए पर बचाए 28.11 पैसे
जोधपुर मंडल की वार्षिक कमाई का आंकलन पीइआई पैरामीटर की दृष्टि से करें तो मंडल ने एक रुपया कमाने के लिए 71.89 पैसे खर्च किए. यानी सभी मद में पर्याप्त खर्च के बाद प्रत्येक एक रुपए पर उसने 28.11 पैसे बचाए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Odisha Breaking News: भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पकड़ाई 4 करोड़ की ड्रग्स
- Bihar News: आज पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी को लेकर होगी सुनवाई
- CGPSC घोटाला मामला : सभी 7 आरोपियों की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
- Delhi Election: विजय मुहूर्त में आज नामांकनों का रेला… केजरीवाल, सिसोदिया, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी करेंगे नामांकन दाखिल, सबसे ज्यादा भाजपा के 33 उम्मीदवार भरेंगे पर्चा
- मैं विधायक प्रतिनिधि हूं… स्कॉर्पियो पर हूटर लगाकर युवक ने दिखाया रौब, पुलिस ने रोका तो करने लगा बहस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई सारी हेकड़ी