Rajasthan News: राज्य के इतिहास में पहली बार एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण वितरण का रिकॉर्ड बना है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 29.71 लाख किसानों को 19 हजार 740 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण वितरित किया गया। यह जानकारी मंगलवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में खरीफ सीजन में 98 हजार 320 नए किसानों को 180 करोड़ रूपये का तथा रबी सीजन में 2 लाख 19 हजार 249 नए किसानों को 367 करोड़ रूपये का सहकारी फसली ऋण वितरित किया गया। इस प्रकार कुल 3 लाख 17 हजार 569 नए सदस्य किसानों को 547 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किया गया।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 2019-20 में 9541.02 करोड़ रूपये, वर्ष 2020-21 में 15235.38 करोड़ रूपये, वर्ष 2021-22 में 18101.68 करोड़ रूपये तथा वर्ष 2022-23 में 19740.87 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के पूववर्ती कार्यकाल के दौरान वर्ष 2012-13 में किसानों के हित में ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण प्रारंभ किया गया था।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि अपेक्स एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक लगातार किसानों के हित में कार्य कर रहे है। अपेक्स बैंक ने बखूबी कार्य करते हुए 115.69 करोड़ रूपये का सकल लाभ अर्जित किया है। जिसमें से 73.07 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ रहा है। सकल लाभ पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 3.52 करोड़ रूपये अधिक है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खो-खो विश्वकप में तरुण शुक्ला का तकनीकी अधिकारी के रूप में चयन, छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण
- CG News Follow-up: पति-पत्नी की अनबन में नन्हीं बच्ची की घर में ही जल गई चिता
- दहेज की लालच में बूझा दिया अपने ही घर का चिराग, मारपीट में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, पुलिस ने बनाया समझौते का दबाव
- दर्दनाक हादसाः दो मासूम बच्चियों की पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत, खेलते खेलते डूब गई दोनों
- Shiromani Akali Dal: 30 साल बाद बादल परिवार के हाथों से गई पार्टी की कमान, अब कौन बनेगा नया प्रधान…