Rajasthan News: राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद दवाओं के कारोबार पर बड़ा खुलासा हुआ है। अब राज्य सरकार ने नकली और असुरक्षित दवाओं के मामलों की जांच तेज कर दी है। पिछले एक साल में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए थे, वे अब तक बाजार में बिक रही थीं। इन दवाओं में एंटीबायोटिक से लेकर हार्ट डिजीज की टैबलेट्स तक शामिल हैं।

राज्य के ड्रग कंट्रोल कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल 290 मामले प्राथमिक जांच में हैं और इन्हें 15 दिनों के भीतर निपटाने का लक्ष्य रखा गया है। जांच पूरी होते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नर ने बताया कि पूर्व ड्रग कंट्रोलर राजाराम ने दवा सैंपलों से जुड़ी सभी जांच फाइलें अपने पास रोक ली थीं। इस लापरवाही और संदिग्ध मंशा के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है। कमिश्नर के अनुसार, यह कदम जानबूझकर प्रक्रिया में बाधा डालने जैसा है।
सरकारी रिपोर्ट में सामने आया है कि कई दवा कंपनियों के मुख्यालय राजस्थान से बाहर हैं। ऐसे में विभाग की टीमें अब अन्य राज्यों में जाकर इन फैक्ट्रियों की जांच करेंगी।
पढ़ें ये खबरें
- इजरायल-हमास डील: शांति समझौते से बदला बाजार का मूड, TCS नतीजों पर टिकीं निवेशकों की निगाहें
- Delhi University: DU के हर आयोजन से 72 घंटे पहले दिल्ली पुलिस को देनी होगी सूचना, वार्षिकोत्सव से लेकर रैली तक के लिए एडवाइजरी जारी
- क्लीन टेक सेक्टर की कंपनी की फीकी शुरुआत: ओवरसब्सक्रिप्शन के बावजूद शेयर डूबा, जानिए पूरी कहानी
- बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी के 27 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में देखें किस किस नेता का नाम है शामिल, केंद्रीय आलाकमान लगाएगा अंतिम मुहर
- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर वीआईपी प्रमुख का बड़ा बयान, 30 से ज्यादा सीटों की मांग, मुकेश सहनी की डिप्टी सीएम पद पर भी नजर