Rajasthan News: बीकानेर. राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 3 लाख 90 हजार छात्राओं को अगले दो महीनों में साइकिलें प्रदान की जाएंगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने साइकिलों की खरीद के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इस बार साइकिलें भगवा रंग की होंगी. पिछले समय में कांग्रेस सरकार के दौरान काले रंग की साइकिलें वितरित की गई थीं.
सालाना देरी से सीखा सबक
विभाग ने पहली बार बालिकाओं को साइकिलें उपलब्ध कराने के लिए जून में ही प्रक्रिया शुरू कर दी थी. सामान्यतः शिक्षा सत्र समाप्त होने के बाद या पिछले सत्र की साइकिलें अगले सत्र में पहुंचती हैं. इस बार की देरी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने 18 जून को साइकिल क्रय के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर ली थी.
प्रक्रिया में तेजी
विभाग ने 22 जुलाई को ई-निविदा जारी की और साइकिल निर्माताओं से दरें आमंत्रित कीं. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को प्री-बिड बैठक भी आयोजित की गई थी. ई-निविदा 13 अगस्त को खोली जाएगी. आशा है कि सितंबर-अक्टूबर तक साइकिलें छात्राओं को मिल जाएंगी.
ये खबरें भी पढ़ें
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…
- MP 9th-11th Exam: राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे प्रश्न पत्र, इन टीचर्स को मिलेगी प्राथमिकता
- ‘सोचा कि…हिंदुओं को याद दिला दूं’, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर तेज हुई सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस के पोस्टर का पोस्टर से दिया जवाब
- Today’s Top News: राजधानी में IT की दबिश, किरण सिंहदेव फिर बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर PWD की बड़ी कार्रवाई, 5 महिला समेत 12 हार्डकोर नक्सली ढेर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- विधायक हेमंत कटारे पर रेप का आरोप: भूपेंद्र सिंह ने CM डॉ. मोहन और DGP को लिखा पत्र, कहा- पॉजिटिव से निगेटिव में बदली FSL रिपोर्ट