Rajasthan News: भरतपुर जिले के ज्वैलरी शॉप पर गहने खरीदने के बहाने से आई तीन महिलाओं ने दिनदहाड़े 12 लाख के आभूषण पार कर दिए। महिलाओं ने व्यापारी अपनी बातों में उलझा कर ज्वैलरी शॉप से 200 ग्राम सोने के गहने चोरी कर लिए। दुकानदार को इस चोरी का पता दुकान बंद करने के दौरान लगा।
जेवर रखते समय दुकान के मालिक को सोने के जेवर से भरा डब्बा नहीं मिला। जिसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसके बाद इस चोरी का खुलासा हुआ। व्यापारी ने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। बता दें कि यह वारदात शहर के कन्नी गुर्जर चौराहे पर स्थित एक ज्वैलरी शॉप की है।
मथुरा गेट थाना पुलिस के अनुसार बृज किशोर अपने बेटे अखिल के साथ सोने चांदी का व्यापार करता है। दोपहर को बृज किशोर का बेटा अखिल दुकान पर अकेला था। दोपहर करीब 3:30 बजे तीन महिलाएं गहने खरीदने के बहाने दुकावा पहुंची। महिलाओं ने गहने दिखाने को कहा।
अखिल महिलाओं को गहने दिखा रहा था। इस दौरान दो महिलाओं ने उसे बातों में उलझा लिया और तीसरी महिला ने नजर बचाकर सोने के जेवरात का डब्चा उठाकर पल्लू में छिपा लिया। कुछ देर के बाद बहाना बनाते हुए तीनों महिलाएं 12 लाख का आभूषण लेकर फरार हो गई। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों माहिलाओं का पता लगा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता