
Rajasthan News: भरतपुर जिले के ज्वैलरी शॉप पर गहने खरीदने के बहाने से आई तीन महिलाओं ने दिनदहाड़े 12 लाख के आभूषण पार कर दिए। महिलाओं ने व्यापारी अपनी बातों में उलझा कर ज्वैलरी शॉप से 200 ग्राम सोने के गहने चोरी कर लिए। दुकानदार को इस चोरी का पता दुकान बंद करने के दौरान लगा।
जेवर रखते समय दुकान के मालिक को सोने के जेवर से भरा डब्बा नहीं मिला। जिसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसके बाद इस चोरी का खुलासा हुआ। व्यापारी ने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। बता दें कि यह वारदात शहर के कन्नी गुर्जर चौराहे पर स्थित एक ज्वैलरी शॉप की है।

मथुरा गेट थाना पुलिस के अनुसार बृज किशोर अपने बेटे अखिल के साथ सोने चांदी का व्यापार करता है। दोपहर को बृज किशोर का बेटा अखिल दुकान पर अकेला था। दोपहर करीब 3:30 बजे तीन महिलाएं गहने खरीदने के बहाने दुकावा पहुंची। महिलाओं ने गहने दिखाने को कहा।
अखिल महिलाओं को गहने दिखा रहा था। इस दौरान दो महिलाओं ने उसे बातों में उलझा लिया और तीसरी महिला ने नजर बचाकर सोने के जेवरात का डब्चा उठाकर पल्लू में छिपा लिया। कुछ देर के बाद बहाना बनाते हुए तीनों महिलाएं 12 लाख का आभूषण लेकर फरार हो गई। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों माहिलाओं का पता लगा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 12 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- MP Morning News: विधानसभा का छठवां दिन, मंडला एनकाउंटर और बजट पर होगी चर्चा, मोहन कैबिनेट की बैठक आज, ओंकारेश्वर जाएंगे CM डॉ मोहन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar News: बक्सर के ज्योति प्रकाश चौक पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट, भागने के क्रम में दबोचा गया एक अपराधी
- 18 मार्च महाकाल आरती: बाबा महाकाल का भांग-चंदन और ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन