Rajasthan News: जयपुर. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मालवीय नगर के एक मकान की पांचवीं मंजिल पर जुआ खेलते 32 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है.
डीसीपी पूर्व कावेन्द्र सागर ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसीपी आदित्य पूनियां, थानाधिकारी विनोद सांखला की टीम 22 जून की देर रात मालवीय नगर 11 सेक्टर के 227 नम्बर के निर्माणाधीन मकान की पांचवी मंजिल को पुलिस ने घेर लिया और 32 नुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
पुलिस सुधीर कुमार जैन (55) सेंट्रल स्पाइन विधाधर नगर, भरत खत्री (36) निवासी कृष्णा सागर धौलाई, जयपुर, मुकेश कुमार सिंधी (44) विधाधर नगर, हरिमोहन बैरवा (43) कोलवा दौसा, सतीश कुमार र बैरवा बैरवा (34) निवासी कोलवा दौसा, युनूस खान (33) नाहरी का नाका शास्त्रीनगर, गुलाम कुरैशी (29) निवासी रमजान मारूति नगर प्रतापनगर, सुरेश झाबलू सिंधी (38) निवासी 64/376 सांगानेर प्रतानगर, लुणकरण सोनी (52) निवासी मुद्धा की गली डीडवाना नागौर, कल्लू कुरैशी (49) निवासी अमरनाथ की बगीची आदर्श नगर, पंकज रामानी (44) सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर, अमराराम मेघवाल (31) निवासी खियाला थाना जायल नागौर, जितेन्द्र कुमार सिंधी (53) जनता कॉलोनी घाटगेट, प्रकाश कुमार सैनी (40) निवासी घाटी वालों की ढाणी जयसिहपुरा खोर, गुलाम रियाज अहमद (45) निवासी बगरूवालो का रास्ता चांदपोल बाजार, अजमद हुसैन (59) निवासी सुदामापुरी नाहरी का नाका, रिंकू किशनानी सिंधी (28) प्रतापनगर सेक्टर 26 प्रतापनगर, बालमुकंद
भारद्वाज (18) निवासी फिल्म कॉलोनी चौडा रास्ता, नवीन खण्डेलवाल (45) निवासी के जीबी का रास्ता जौहरी बाजार, नौसाद कुरैशी (47) निवासी आजाद नगर, सुरेश सेवानी सिंधी (29) निवासी वरूण पथ, आलोक विजय (45) गणेश विहार मालवीय नगर, जावेद कुरैशी (36) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्टनगर, अशोक कुमार सिंधी (52) निवासी मालवीयनगर गिरधर अस्पताल, अब्दुल अजीज (28) नागौर, गोपाल विश्नोई (30) निवासी गांव हाथीनाडा नागौर, मो. महराज (41) निवासी धन्नादास की बगीची आदर्शनगर, प्रहलाद बौराना (40) निवासी नागौर, सिराज खान (40) निवासी बलदेव नगर पुलिस थाना देवनगर जोधपुर, असलम (42) निवासी मकान घाटगेट छप्पर बन्दो का रास्ता, धर्मसिंह मीना (53) तोदपुरा हिण्डौन को गिरफ्तार किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…