Rajasthan News: भरतपुर। राजस्थान पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी और फर्जी निवेश के नाम पर देश की अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश किया हैं। राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने xpo.ru और dizicx.com नामक फर्जी वेबसाइटों के जरिए 3500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 12 नवंबर को थाना मथुरागेट में दर्ज एक शिकायत से सामने आया।

पीड़ित ने बताया कि xpo.ru वेबसाइट और ऐप विदेशी बाजारों में क्रिप्टोकरेंसी और फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झूठा दावा कर रही थी। निवेशकों को ऊंचे रिटर्न, बोनस और ज्यादा लोगों को जोड़ने पर कमीशन का लालच दिया जाता था। जांच में पाया गया कि यह प्लेटफॉर्म भारत में SEBI, RBI या किसी अन्य सरकारी संस्था से पंजीकृत नहीं था। पुलिस के मुताबिक वेबसाइट खुद को 2016 से रूस में संचालित होने वाली कंपनी बताती थीं, लेकिन वास्तव में इसका संचालन नवंबर 2022 से जयपुर से किया जा रहा था।
मुख्य आरोपी संदीप सिगर और रजत शर्मा ने इस पूरे ढांचे को तैयार किया था। पुलिस ने इस मामले में जयपुर और भरतपुर के पांच आरोपियों – अतुल कुमार, मुकुल कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार और उमराव मल को गिरफ्तार किया है। इनसे 40 लाख रुपये नकद, 5 लग्जरी कारें और 40 लाख रुपये मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की गई है। मुख्य आरोपी संदीप सिगर और रजत शर्मा के विदेश में होने की आशंका हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पढ़ें ये खबरें
- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: एक सप्ताह अनूपपुर नहीं जाएगी कटनी-चिरमिरी-कटनी, बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर बीच में होगी रद्द
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: चेन्नई से मटेरियल सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, SIT ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया
- ‘हमें उम्मीद है कि आप….’, तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई, कांग्रेस अध्यक्ष ने CM को याद दिलाए चुनावी वादें
- छत्तीसगढ़ में SIR पर सियासत : जमीनी निरीक्षण करने निकले PCC चीफ दीपक बैज, कहा – हर गांव से लेंगे फीडबैक, सरकार और आयोग से करेंगे गड़बड़ी की ठोस शिकायत
- ये क्या..? बहन के सपने में आता था भाई, ढोल-बाजों के साथ अस्पताल से ‘आत्मा’ ले गए परिजन! दो महीने पहले हुई थी मौत
