Rajasthan News: नदियों व पर्यावरण को बचाना है तो बजरी के विकल्प के रुप में एम-सैंड को प्राथमिकता देनी ही होगी। मोटे रुप से यह निष्कर्ष मंगलवार को उद्योग भवन में निदेशक खान संदेश नायक द्वारा प्रदेश के एम-सैंड यूनिटधारकों से सीधे संवाद के दौरान उभर कर आया एम-सैंड का उपयोग निर्माण उद्योग में, मड का ब्रिक्स उद्योग में और शिल्ट का सीमेंट उद्योग में फ्लाई ऐश की तरह कर जीरो लॉस माइनिंग भी हो सकेगी।
निदेशक माइंस एवं पेट्रोलियम संदेश नायक ने कहा कि राज्य सरकार ने बजरी के सस्ते व सुगम विकल्प के रुप में एम-सैंड की उपलब्धता और उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एम-सैड नीति लागू की है। नीति जारी होने के बाद प्रदेश में 36 एम सैंड इकाइयों द्वारा करीब सवा करोड़ टन एम-सैंड का वार्षिक उत्पादन किया जाने लगा है। प्रदेश में निजी और रियल एस्टेट सेक्टर सहित निर्माण सेक्टर में एम-सैंड के उपयोग को बढ़ावा देने के समन्वित प्रयास करने होंगे।
राज्य सरकार द्वारा जारी एम-सैंड नीति में सरकारी निर्माण कार्यों मेें बजरी के विकल्प के रुप में कम से कम 25 प्रतिशत एम-सैंड का उपयोग अनिवार्य किया गया है। इसी तरह से निजी क्षेत्र के निर्माण कार्यों में भी एम-सैंड के उपयोग के लिए आमजन को प्रेरित करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता की दृष्टि से एम-सैंड बजरी का बेहतर विकल्प होने के साथ ही सस्ती व अधिक उपयोगी है।
उद्योग भवन में निदेशक ने एम-सैंड नीति के सरलीकरण का विश्वास दिलाते हुए कहा कि यूनिटधारकों के व्यावहारिक सुझावों का परीक्षण करवाया जाएगा ताकि प्रदेश में एम-सैंड उद्योग और एम-सैंड का उपयोग दोनों को ही बढ़ावा दिया जा सके।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों व यूनिटधारकों द्वारा स्थानीय स्तर पर परस्पर समन्वय व सहयोग से अवेयरनेस कार्यक्रम भी संचालित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अतिरिक्त निदेशक बीएस सोढ़ा ने बताया कि यूनिटधारकों की व्यावहारिक समस्याओं का हल खोजा जाएगा वहीं इसके उपयोग को बढ़ावा देने के समन्वित प्रयास करने होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ