
Rajasthan News: जयपुर. केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, एनसीआर और चंडीगढ़ के बाद राजस्थान में कोरोना ने दस्तक दे दी है. 48 घंटे में राजस्थान के 4 जिलों जैसलमेर, झुंझुनूं, भरतपुर और जयपुर में 4 मरीज मिले हैं.
बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, भरतपुर से 46 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्यसिंग के लिए भेजे गए हैं. हधर, विभाग ने कोरोना को लेकर जिलों को अलर्ट कर दिया है.

एसीएस शुभ्रा सिंह ने जारी निर्देश में कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर होम आइसोलेशन किया जाए. एसएमएस अस्पताल और महिला चिकित्सालय में दो मरीज भर्ती किए गए हैं. एक मरीज भरत्पुर का और दूसरा झुझुनूं का है. इससे पहले जैसलमेर में 2 मरीजों के मिलने के बारे में पुष्टि हुई है. इनके संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी.
अभी एयरपोर्ट पर कोरोना जांच जरूरी नहीं
नई दिल्ली| देश में 24 घंटे में 594 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डों पर अभी कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता लागू करने का विचार नहीं है. केंद्र ने जुलाई में हवाई अड्डों पर यात्रियों के रैंडम आरटी पीसीआर जांच की गाइड लाइन को समाप्त कर दिया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Holi 2025, Braj Celebration: ब्रज मंडल में होली उत्सव की धूम, रंगभरी एकादशी पर जमकर उड़ा गुलाल…
- Gulmarg Fashion Show: गुलमर्ग फैशन शो पर गरमाई जम्मू-कश्मीर की सियासत, लोग बोले-रमजान के महीने में नंगे नाच की परमिशन किसने दी? मांगनी पड़ी माफी
- Remove Holi Colour from Body: होली खेलने के बाद त्वचा से नहीं निकल रहा रंग, तो लगाएं ये उबटन साफ़ हो जाएगी स्किन…
- ED Raid At Bhupesh Baghel House: ईडी की छापेमारी पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा- 5 साल की सरकार में तरह-तरह के हुए घोटाले, जांच कर रही सेंट्रल एजेंसियां
- Sridevi की फिल्म Mom के सीक्वल में नजर आएंगी उनकी ये बेटी, पति Boney Kapoor ने किया खुलासा …