Rajasthan News: जयपुर. केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, एनसीआर और चंडीगढ़ के बाद राजस्थान में कोरोना ने दस्तक दे दी है. 48 घंटे में राजस्थान के 4 जिलों जैसलमेर, झुंझुनूं, भरतपुर और जयपुर में 4 मरीज मिले हैं.
बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, भरतपुर से 46 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्यसिंग के लिए भेजे गए हैं. हधर, विभाग ने कोरोना को लेकर जिलों को अलर्ट कर दिया है.
एसीएस शुभ्रा सिंह ने जारी निर्देश में कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर होम आइसोलेशन किया जाए. एसएमएस अस्पताल और महिला चिकित्सालय में दो मरीज भर्ती किए गए हैं. एक मरीज भरत्पुर का और दूसरा झुझुनूं का है. इससे पहले जैसलमेर में 2 मरीजों के मिलने के बारे में पुष्टि हुई है. इनके संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी.
अभी एयरपोर्ट पर कोरोना जांच जरूरी नहीं
नई दिल्ली| देश में 24 घंटे में 594 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डों पर अभी कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता लागू करने का विचार नहीं है. केंद्र ने जुलाई में हवाई अड्डों पर यात्रियों के रैंडम आरटी पीसीआर जांच की गाइड लाइन को समाप्त कर दिया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र