Rajasthan News: जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले जयपुर जिले के चार ई-मित्र कियोस्क को बर्खास्त कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) अलका विश्नोई ने बताया कि कि बर्खास्त किये गए ई-मित्र कियोस्क ई-मित्र पोर्टल पर भेजे जाने वाले मूल निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों में प्रस्तुत दस्तावेजों में जालसाजी कर, फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज लगाकर गलत तरीके से मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने की कूटरचना के दोषी पाए गए हैं।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार 3 फरवरी को भी जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले जयपुर जिले के चार ई-मित्र कियोस्क को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद फरवरी माह में अब तक कुल 8 कियोस्क के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
अतिरिक्त सचिव, जिला ई-गवर्नेन्स सोसायटी ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के नियमों के अनुसार कियोस्क हिमांशु साहू (एसवीजी एक्सप्रेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड), रामस्वरूप शर्मा (अक्ष ऑप्टिफाइबर), अनिल चंदवाड़ा (अक्ष ऑप्टिफाइबर), सुनील प्रजापत (अक्ष ऑप्टिफाइबर) को जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर बर्खास्त किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राज्य ओपन स्कूल की डिप्टी सेकेट्री को हाईकोर्ट से मिली राहत, प्रतिनियुक्त समाप्त करने के आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक, सचिव को दिया ये आदेश…
- छत्तीसगढ़ के इस धान खरीदी केंद्र में 6 हजार 768 बोरा फर्जी खरीद का मामला उजागर, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
- बिजली विभाग के AE ने किसान पर बरपाया कहर, कॉलर पकड़ खेत से सड़क तक घसीटा, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 75 युवाओं का दल रवाना, मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं
- सच में प्यार अंधा होता है: 6 बच्चों की मां भिखारी पर हार बैठी दिल, परिवार छोड़ प्रेमी के साथ हुई नौ दो ग्यारह, ऐसे शुरू हुई दोनों की ‘LOVE STORY’