
Rajasthan News: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर संभाग के चार सौ वरिष्ठ नागरिक गंगासागर के लिए रवाना हुए। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा और केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत आदि ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल दिखा। ढोल नगाड़ों की थाप के बीच तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले वरिष्ठ जनों का देवस्थान विभाग और यात्रियों के परिजनों की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। रवानगी से पहले आपदा प्रबंधन मंत्री सहित सभी अतिथियों ने रेल की पूजा की और सभी को सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ जनों को दी बड़ी सौगात

केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीर्थ यात्रा योजना से वरिष्ठ जनों के आत्म विश्वास और सम्मान में बढ़ौतरी की हैं। भूदान बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बुजुर्ग हमारी थाती हैं। इनका मान सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ट्रेन में बीकानेर संभाग के चारों जिलों के लगभग 400 यात्री रवाना हुए। जयपुर और भरतपुर से लगभग 400 यात्री और जुड़ेंगे। ट्रैन 27 जून को गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी और 1 जुलाई को पुनः बीकानेर आएगी। सात दिवसीय यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने सहित सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
यात्रियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील के आत्माराम खेरपुरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ नागरिकों के मन की बात सुनी है और उन्हें चारों धाम की यात्रा करवा रहे हैं। वहीं श्रीगंगानगर की ही चंदा देवी और बीकानेर की जमना देवी ने भी राज्य सरकार की इस पहल के लिए आभार जताया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लल्लूराम डॉट कॉम के दफ्तर पहुंचे महापौर संजय पांडेय, खास बातचीत में कहा – कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ, अब जगदलपुर की बदलेगी तस्वीर, पढ़िए शहर के विकास, पर्यटन को लेकर क्या कहा…
- iPhone 17 Air होगा Apple का अब तक का सबसे पतला फोन, लेकिन देखने को मिलेंगे ये 3 बड़े समझौते
- इलाज कराने गई महिला को देख बिगड़ी तांत्रिक की नीयत, तंत्र के बहाने करने लगा गलत काम, फिर महिला ने उठाया ये कदम
- Samsung Galaxy Tab S9 FE पर मिल रहा है 14,000 की छूट
- रीवा में दहशत फैलाने वाले तेंदुए का 7 घंटे बाद रेस्क्यू, मुकुंदपुर टाइगर सफारी में पहुंचाया जाएगा, जंगल से भटककर शहरी इलाके में पहुंचा था