Rajasthan News: मध्यप्रदेश पुलिस ने शादी के अगले ही दिन नवविवाहित महिला के अपहरण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना राजस्थान के सवाई माधोपुर से लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर हुई, जब दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी।

दूल्हे पर हमला कर दुल्हन को एसयूवी में ले भागे
पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) दीपा डुडवे ने बताया कि यह घटना रविवार (2 मार्च) सुबह करीब 9:30 बजे गुना जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर रुठियाई इलाके में हुई। नवविवाहित दंपति जब अशोकनगर से निकला था, तभी हमलावरों ने उनकी कार को रोककर शीशे तोड़ दिए और दूल्हे पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने दुल्हन को जबरन एसयूवी में बैठाया और फरार हो गए।
देवास और इंदौर से पकड़े गए आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दुल्हन को सुरक्षित बचाया। इस मामले में 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया। चार आरोपियों को इंदौर से, एक आरोपी को देवास से पकड़ा गया वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार सभी आरोपी 20 साल के आसपास के युवक हैं और देवास के रहने वाले हैं।
अपहरण के पीछे की वजह की जांच जारी
SDOP ने बताया कि दुल्हन के अपहरण के पीछे की असली वजह का खुलासा तब होगा जब आरोपियों को गुना लाया जाएगा और उनसे पूछताछ होगी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- राज्यपाल मंगुभाई पटेल और CM डॉ. मोहन यादव ने किया गणतंत्र का उत्सव का शुभारंभ, कहा- ‘लोकरंग’ में दिखाई देता है लघु मध्यप्रदेश
- चार धाम में गैर हिंदुओं की NO एंट्री का विरोध! नैना देवी मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन बोले- मुस्लिम संतों और कवियों ने भी राम, कृष्ण और शिव की तारीफ में कविताएं लिखी हैं
- MP TOP NEWS TODAY: गणतंत्र दिवस की धूम, बंदूक दुकान में ब्लास्ट से 3 झुलसे, आदिवासी मेले ‘लोकरंग’ में बड़ा घोटाला उजागर! एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- जमुई में बालू माफियाओं का तांडव: पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, हवलदार गंभीर घायल, SI को घर में छिपकर बचानी पड़ी जान
- पटना NEET छात्रा मौत मामला: पीड़िता के पिता ने बिहार DGP को लिखा पत्र, हॉस्टल संचालक समेत सभी संदिग्धों का DNA सैंपल लेगी पुलिस

