Rajasthan News: जयपुर. डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) में नौकरी लगाने का झांसा देकर 92 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो ठगों के खाते में 5 व 7 रुपए निकले हैं.
आरोपियों ने कुछ ही दिनों में 92 लाख रुपए खर्च कर दिए. पुलिस रिमांड अवधि पूर्ण होने पर तीन जून को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस अब इन दोनों ठगों से बरामदगी का प्रयास कर रही है. थानाप्रभारी अनिल कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि 92 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी पूरण चन्द्र शर्मा के खाते में पांच रुपए मिले हैं जबकि अजय कुमार उर्फ नेताजी के एक खाते में सात रुपए और दूसरे खाते में 300 रुपए मिले हैं.
ऐसे में पुलिस की बरामदगी इन ठगों से अधूरी है. आरोपी अजय ठगी करने के बाद दिल्ली से फरार हो गया और मुम्बई में जाकर रहने लग गया. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ठगी के 92 लाख रुपयों में से कुछ रुपए अपने अन्य साथियों को दे दिए थे. बचे हुए रुपए खुद पर खर्च कर दिए.
यह था मामला
परिवादी दीपक कुमार ने 22 मई 2024 को रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उसकी नौकरी हीआरडीओ में लगवाने के नाम पर 92 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच शुरू की और आरोपी पूरण शर्मा व अन्य की तलाश की गई. आरोपी खुद के नकान से फरार हो गए और खुद के मोबाइल नम्बर भी बदल लिए. इसके बाद टीम ने पता किया तो आरोपी पूरण शर्मा का न्यू उस्मानपुर करतार नगर गागड़ी विस्तार व दिल्ली शहर नोएडा में अस्थाई निवारा करना पाया. वहीं एक अन्य आरोपी का पालघर मुम्बई में छिपा होना सामने आया. इस पर टीम ने दबिश देकर पूरण व अजय को पकड़ लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंदौर पहुंचे कैलाश खेर: महाकुंभ और भारतीय संस्कृति पर Lalluram.Com के साथ साझा किए विचार
- घरेलू बिजली दर ₹2 प्रति यूनिट बढ़ाने की तैयारी, 200 यूनिट फ्री बिजली पड़ सकती है भारी, हर महीनें खर्च हो रहे इतने करोड़ रुपये
- कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी के समय पर अनुपस्थित कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई…
- मलकानगिरी : 8 लाख रुपए इनामी 4 कट्टर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- खतरे में स्टूडेंट्स का भविष्य! एक लाख छात्रों के लिए केवल 31 शिक्षक, ऐसे खुली जीवाजी यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े की पोल