जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में सड़क दुर्घटना में पुलिस के 5 जवानों की मौत हो गई है. सभी जवानों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए वीआईपी ड्यूटी लगी थी. जवानों से भरी पुलिस की गाड़ी और टाटा 407 के बीच कणुता गांव के पास भीषण टक्कर हुई. हादसे में 5 सिपाहियों की मौत के साथ 3 जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नागौर रेफर कर दिया गया है.

नागौर जिले के खींवसर थाने के जवानों के साथ यह हादसा हुआ है. नागौर से चूरू जिले में प्रवेश के बाद यह हादसा हुआ है. उल्लेखनीय है कि आज चूरू जिले के तारानगर में पीएम मोदी की जनसभा है. चुनावी ड्यूटी के तहत पुलिस के जवानों की गाड़ी चुरू जा रही थी. पीएम मोदी आज शेखावाटी के दौरे पर है, जहां तारानगर में वे सभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि चुनावी दौर के बीच अधिकतर कर्मचारी चुनावी रण को सफल बनाने में अपनी सेवाएं दे रहे है. इसके तहत सैकड़ों कर्मचारी तैयारियों में लगे हुए हैं. ताकि की किसी भी प्रकार की चूक ना हो. इस कड़ी में आज ये जवान ड्यूटी पर जा रहे थे. नागौर से चुरू जिले में प्रवेश के बाद कणुता गांव के पास ये हादसा हुआ है.