Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अगले पांच साल में 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में किए गए हर वादे को पूरा कर रही है।

हरियाली तीज के अवसर पर दूदू के गाडोता में 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा से राज्य सरकार ने इस वर्ष मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान शुरू कर सात करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। सरकार इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी पांच वर्ष में 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और लगाये गये पौधों को पेड़ बनाने के लिए उनकी सुरक्षा एवं देखभाल भी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों एवं आमजन को पौध उपलब्ध कराकर तकनीकी सहायता भी दी जा रही है ताकि वृक्षारोपण को गति मिल सके। राज्य सरकार द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर एक ही दिन में राज्यभर में एक करोड़ से अधिक पेड़ लगाए गए। इन पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधों की जियो टैगिंग भी की जाएगी। हम सभी को इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि ‘हरियालो राजस्थान’ का निर्माण हो सके।’

मुख्यमंत्री शर्मा ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पीपल का पौधा लगाकर ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ की शुरुआत की। उन्होंने पौधे को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जियो टैग भी किया। उन्होंने ड्रोन के माध्यम से बीजारोपण करने की तकनीक का भी निरीक्षण किया और स्वयं ड्रोन उड़ाकर परिसर में बीजारोपण भी किया।

ये खबरें भी पढ़ें