Rajasthan News: जयपुर. उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश में बजरी के साथ-साथ सभी खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के दौरान जयुपर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सवाईमाधोपुर से बिना रवन्ना के बजरी का अवैध परिवहन कर रहे एक डंपर को सांगानेर और दो चाकसू थाना क्षेत्र में कर संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किए गए हैं. इन्हें एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी और डंपर ड्राइवर कार्रवाई देखकर मौके से फरार हो गए.

वहीं डीग पहाडी के सुजात का खोला में 4 एस्केवेटर जब्त किए गए. 20 जून तक प्रदेश में 512 कार्रवाई, 445 उपकरण, एस्क्वेटर, मशीनरी, वाहनों, की जब्ती, 65 एफआईआर और 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खान सचिव आनन्दी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में संयुक्त कार्रवाई हो रही है.

अभियान के दौरान जयपुर में अब तक 37 कार्रवाई करते हुए वाहन जब्ती, 7 एफआईआर और 15 लाख से अधिक की शास्ती वसूल हो चुकी है. 20 जून तक अवैध खनन के 48, परिवहन के 425, भण्डारण क 39 प्रकरणों सहित 412 कार्रवाई करते हुए 65 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. 3 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक राशि वसूल की गई है. 17888 टन खनिज जब्त किया गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें