Rajasthan News: जयपुर. फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशन के मध्य व फुलेरा यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 12 से 28 दिसम्बर तक रेलवे ट्रैक बाधित रहेगा. इसे देखते हुए रेलवे ने 52 ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है, जबकि 32 ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द होगा और 42 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी.
इससे सबसे ज्यादा परेशानी पहले से टिकट बुकिंग करवा चुके लोगों को होगी. गौरतलब है कि गत माह भी रेलवे ने यही फरमान जारी किया था, कुछ दिन बाद इस आदेश को रद्द कर दिया था. इससे कई लोगों के पास दो-दो टिकट हो गए थे.
ये ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी
नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन, नई दिल्ली, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर, आगरा फोर्ट-अजमेर-अजमेर, अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर समेत 33 ट्रेन 12 से 28 दिसम्बर के मध्य अलग-अलग अवधि में आंशिक रद्द रहेंगी.
ये बदले रूट से चलेंगी
अजमेर-सोलापुर, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, उदयपुर-कोलकाता, दिल्ली-जैसलमेर, जैसलमेर-दिल्ली, जैसलमेर-जयपुर, बीकानेर-कोलकाता, जैसलमेर-जम्मूतवी, बाड़मेर-जम्मूतवी, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर, जैसलमेर-काठ गोदाम समेत 42 ट्रेनें 12 से 28 दिसम्बर के मध्य अलग-अलग अवधि में परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना