Rajasthan News: राजस्थान में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल, 7 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इस बार 13 लाख 58 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। राज्यभर में 19,578 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें अधिकतर छात्रों के आवास के नजदीक स्थित हैं, ताकि उन्हें ज्यादा दूर न जाना पड़े।

परीक्षा समय और विशेष व्यवस्था
- परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक एक ही पारी में आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
- 40% या उससे अधिक दिव्यांग छात्रों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।
सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा की सुचारू व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन ने संयुक्त रूप से तैयारी पूरी कर ली है।
- सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा,
- स्वच्छता, पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था और
- तत्काल चिकित्सा सहायता की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।
इसके अलावा परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात रहेंगी। शिक्षकों और कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि परीक्षा प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
पढ़ें ये खबरें
- सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं? फिटनेस टेस्ट को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट
- कल से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत: ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म
- भोपाल में LLB छात्र की हत्या का मामला: पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, पेट्रोल डलाने के विवाद पर बेरहमी से की थी हत्या
- योगी से मिली सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल: गरमाई प्रदेश की सियासत, विधानसभा में की थी CM की तारीफ
- BCCI New Rule: आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए बीसीसीआई लेकर आया ये नया नियम, ऋषभ पंत की चोट बनी वजह