Rajasthan News: घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा छात्रावासों के निर्माण के साथ उनमें सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अनुसूचित जाति के बालक-बालिका छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 16.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
इससे ब्यावर (अजमेर), भवानी मंडी (झालावाड़), गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) और प्रतापगढ़ में सावित्री बाई फूले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास भवन, कल्याणपुर (बाड़मेर) और श्रीगंगानगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के भवन तैयार होंगे।
छात्रावासों में बढ़ेंगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु, मिरासी व भिश्ती समुदाय के 299 छात्रावासों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 8.38 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। इससे छात्रावासों में स्टडी टेबल मय कुर्सी, बुक रैक, आलमारी, बैड रिप्लेसमेट, इलैक्ट्रिक गीजर, पंखे एवं लाइट्स, रसोई के बर्तन, पानी की टंकी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्त एवं विनियोग विधेयक 2023-24 पर सामान्य वाद-विवाद के दौरान छात्रावासों के विकास के लिए घोषणा की थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा