Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान सरकार में सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मेघराज सिंह रत्नू के घर शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को तलाशी में 6 लाख रुपये की नकदी और जेवरातों के साथ ही करोड़ों रुपये की संपत्तियों के कागजात मिले हैं. एसीबी ने शुक्रवार को रत्नू के जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और सीकर स्थित आवास और दफ्तर की तलाशी ली थी.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर जांच के दौरान रत्नू के नाम से जयपुर में पांच संपत्तियां मिली हैं. इसके अलावा पत्नी मंजुला रत्नू के नाम से एक प्लॉट और दो फ्लैट मिले हैं. बेटी महीजा रत्नू के नाम से भी एक प्लॉट मिला है. भांजे महिपाल सिंह और भांजे की पत्नी के नाम से भी प्लॉट होने की जानकारी मिली है.
तलाशी के दौरान 6 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के गहने व चार लॉकर मिले हैं. वहीं, बेटे मिहिर रलू की महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए करीब 50 लाख रुपये देने के कागजात भी टीम को मिले हैं. इसके अलावा दफ्तर में लेनदेन से जुड़ी चार संदिग्ध डायरियां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है. रत्नू ने अपनी बेटी की शिक्षा पर करीब 60 लाख रुपये और शादी पर 1.50 लाख रुपये खर्च किए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बॉलीवुड से मिले रिजेक्शन और डिप्रेशन को लेकर Rajpal Yadav ने खुलकर की बात, कहा- मैं परफेक्ट बनने की कोशिश में …
- Big News: तेलंगाना और असम की तर्ज पर MP में बनेगा मेडिकल बोर्ड, डॉक्टरों की कमी होगी पूरी
- मेरे भी एक दोस्त रहे हैं….रामकथा सुनाते हुए कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- सुग्रीव ‘शीशमहल’ में चला गया, 50 लाख का टॉयलेट और…
- अब ‘WhatsApp Group’ से अपराधों पर लगेगी अंकुश! एमपी पुलिस ने निकाला नायाब तारीका, जानें क्या है प्लान
- राष्ट्रीय आहार विज्ञान दिवस : संचारी और गैर-संचारी रोगों से निपटने तकनीक और AI स्थायी समाधान – डॉ. जूली पांडेय