Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के बादलड़ा गांव में एक 6 महीने की बच्ची में HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस की पुष्टि हुई है। बच्ची में सर्दी, खांसी, और बुखार जैसे लक्षण थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने बच्ची के गांव में सर्वे किया और बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

HMPV वायरस क्या है?

HMPV वायरस कोरोना जैसे सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण उत्पन्न करने वाला एक सांस्कृतिक वायरस है। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि इससे मौत का खतरा न के बराबर होता है और यह एक सामान्य वायरस है।

बारां की बच्ची की स्थिति

बच्ची के लक्षणों के बाद, उसे कोटा के जेके लोन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, और फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव के सभी घरों में सर्वे करने के बाद, बच्चों और बुजुर्गों की नियमित स्वास्थ्य जांच शुरू की है। सारथल पीएचसी के इंचार्ज डॉ. नंद किशोर वर्मा ने कहा कि एक टीम लगातार शिशु के स्वास्थ्य की निगरानी करेगी।

इसी वायरस से जुड़े पहले केस में डूंगरपुर जिले के एक 2 महीने के बच्चे में भी HMPV वायरस की पुष्टि हुई थी, और बच्चा फिलहाल अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज करवा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कमलकांत नागर ने कहा कि यह वायरस सामान्य है और इससे डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षणों को नजरअंदाज न करने की सलाह दी और डॉक्टर से परामर्श लेने की बात कही।

पढ़ें ये खबरें