Rajasthan News: मारवाड़ जंक्शन (पाली). राजस्थान से हत्या के बाद धड़ जंगल में फेंकने और सिर-हाथ बगीचे में गाड़ने के खौफनाक मामला सामने आया है. पूरा मामला मारवाड़ जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के ठाकुरवास गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी की छह दिन पहले हत्या कर शरीर के छह टुकड़े कर दिए. धड़ जंगल में फेंक दिया.
सिर, हाथ व पैर घर के पास ही एक धार्मिक स्थल के बगीचे में गाड़ दिए और उस पर पौधा रोप दिया. घटना के बाद वह बगीचे में जाकर पौधे को पानी दे रहा था. पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया, तो मामले का खुलासा हुआ.
वारदात के पीछे मृतक की पत्नी और आरोपी के बीच अवैध संबंधों की कहानी सामने आई है.
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि ठाकुरवास निवासी जोगेंद्र (33) पुत्र मिश्रीलाल मेघवाल निंबाहेड़ा जाने की बात कहकर 11 जुलाई को घर से निकला था. वह निम्बाहेड़ा नहीं पहुंचा तो परिजन ने 13 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए गांव के ही मदनलाल (33) पुत्र नेमाराम मेघवाल पर संदेह जताया. पुलिस ने मदनलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जोगेन्द्र की हत्या करना कबूल कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी के समय पर अनुपस्थित कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई…
- मलकानगिरी : 8 लाख रुपए इनामी 4 कट्टर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- खतरे में स्टूडेंट्स का भविष्य! एक लाख छात्रों के लिए केवल 31 शिक्षक, ऐसे खुली जीवाजी यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े की पोल
- महाकुंभ में ‘महाभारत’: रात में साधुओं ने ठेकेदार समेत 15 लोगों को जमकर पीटा, 8 लोगों का फटा सिर, जानिए पूरा मामला
- नाराज वकीलों ने किया धरना, कई केस हुए लंबित