Rajasthan News: बीते दिनों डीएसटी और झंवर व राजीव गांधी थाना पुलिस ने दो बड़े ट्रक में करीब 6 टन अवैध डोडा पोस्त पकड़ा था. इसके बाद डीसीपी (पश्चिम) गौरव यादव के निर्देश पर सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा के नेतृत्व में एक टीम को झारखंड और यूपी बॉर्डर भेजा, जहां से दूसरी बार अवैध डोडा पोस्त लोड हुआ.
वहां पुलिस ने इस मामले में काफी जानकारी जुटाई. पुलिस ने पता लगाया कि अवैध डोडा कहां-कहां से लोड हुआ और किस-किस जगह से होकर गुजरा. जानकारों की मानें तो जहां से पहली बार अवैध डोडा पोस्त लोड हुआ, झारखंड का नक्सलवादी एरिया था. वहीं के लोगों की मदद से माल ट्रक में लोड करवाया था. यूपी बॉर्डर पर भी काफी मात्रा में माल भरा गया था.
दो अलग-अलग जगहों पर सील करवाया है. वहां की स्थानीय पुलिस से संपर्क किया तो सामने आया कि यह पूरा नक्सलवादी क्षेत्र है. संभावना जताई जा रही है कि नक्सलवादी क्षेत्र का फायदा उठाकर तस्कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हों. जिनको पुलिस ने झारखंड से पकड़ा, उन्होंने अवैध डोडा वहां से भरवाया, वे राजस्थान के ही रहने वाले हैं. अब यह पता करना है कि राजस्थान के तस्करों ने ही वहां नेटवर्क बनाया है या फिर वहां के तस्करों से पहले से ही संपर्क में हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘JAAN’ की ले ली जानः दीवार पर सिर पटक-पटककर पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद, फिर रातभर चैन से सोया ‘कातिल’, सुबह…
- छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अमित अग्रवाल बने केंद्र सरकार में सेक्रेटरी, राज्य के नए मुख्य सचिव बनने के आसार अब कम, चर्चा में आगे रहा है नाम
- छत्तीसगढ़ में 300 बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री कश्यप ने समितियों को दिया पंजीयन प्रमाण पत्र
- मोदी सरकार ने ‘राष्ट्रपर्व’ ऐप और वेबसाइट किया लॉन्च, इन कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी
- बांका में दिनदहाड़े 8 बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, 2 महीने पहले जेल से बाहर आया था युवक