Rajasthan News: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने राजधानी जयपुर की 13 तहसीलों के 633 नए गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल करने का बड़ा फैसला लिया है। इस विस्तार के बाद JDA रीजन का दायरा 3,000 वर्ग किमी से बढ़कर 6,000 वर्ग किमी हो जाएगा। अब JDA का क्षेत्र 40 किलोमीटर से बढ़कर 60 किलोमीटर तक फैलेगा। यह निर्णय JDA एक्ट के तहत गठित अधिकृत समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जेडीए कमिश्नर आनंदी ने की।
किन इलाकों का हुआ विस्तार?
JDA रीजन का विस्तार निम्नलिखित क्षेत्रों तक किया गया है:
– टोंक रोड – चाकसू के मास्टर प्लान की सीमा तक
– फागी रोड – फागी के आसपास तक
– अजमेर रोड – दूदू के आसपास तक
– कालवाड़ रोड – जोबनेर के मास्टर प्लान की सीमा तक
– चौमूं रेनवाल रोड – कालाडेरा तक
– सीकर रोड – उदयपुरिया मोड़ के आसपास तक
– चौमूं-अजीतगढ़ रोड – सामोद के आसपास तक
– दिल्ली रोड – शाहपुरा के मास्टर प्लान की सीमा तक
– आगरा रोड – जयपुर जिले की सीमा तक
शामिल किए गए गांवों की सूची
– जमवारामगढ़ तहसील: मालिवास, भावपुरा, लाडीपुरा, खुरेला, दीपपुरा, जगमालपुरा, तिलक नगर आदि।
– रतनपुरा क्षेत्र (जमवारामगढ़): रतनपुरा, चारणवास उर्फ काली पहाड़ी, राधागोविंदपुरा, जयचंदपुरा आदि।
– किशनगढ़ रेनवाल तहसील: जोरपुरा, सुंदरियावास, भेसावा, तुर्कियाबास, हिंगोनिया आदि।
कैसे मिलेगा फायदा?
JDA रीजन के विस्तार से शहरीकरण को नियंत्रित किया जा सकेगा और बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आएगी। इसके तहत:
– शहरों का व्यवस्थित विकास सुनिश्चित होगा।
– ट्रांसपोर्ट, आवास और औद्योगिक क्षेत्रों की प्लानिंग बेहतर होगी।
– नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की राह आसान होगी।
– जयपुर के बढ़ते विस्तार को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान में सुधार होगा।
सरकारी मंजूरी के बाद होगा अमल
यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलने के बाद JDA इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद JDA 2047 तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नया मास्टर प्लान तैयार करेगा।
पढ़ें ये खबरें
- साले की शादी में शामिल हुए Nick Jonas, संगीत सेरेमनी में गाया गाना, Priyanka Chopra के साथ किया परफॉर्म …
- Raipur News: रशियन नहीं थी शराब पीकर हंगामा करने वाली लड़की… ये था अपनी गोद में बिठाने वाला… फॉरनर 29 की और लोक अभियोजक 39 का
- MP में बड़ा हादसा: बाइक समेत कुएं में गिरने से 4 युवकों की मौत, बहन के ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा
- Video: प्रतिबंध के बाद नर्मदा प्राकट्योत्सव में की जमकर आतिशबाजी, कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन, तहसीलदार ने दर्ज कराई FIR
- Delhi में ऑपरेशन लोटस के आरोपों के बीच हलचल तेज: रिजल्ट से पहले केजरीवाल ने बुलाई बैठक, AAP के सभी 70 उम्मीदवारों को हाजिर होने के निर्देश