Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने अगस्त 2025 में शुरू की गई राजस्थान आवासन मंडल की महत्वाकांक्षी आवासीय योजनाओं के तहत उदयपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर और बाड़मेर में 667 परिवारों को प्लॉट और फ्लैट आवंटित करने की योजना बनाई है।

इन योजनाओं का शुभारंभ करते हुए नगर विकास और आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अल्प आय वर्ग (LIG) के लिए शुरू की गई है, ताकि इन जिलों में आम लोगों को किफायती और बेहतर आवासीय सुविधाएं मिल सकें। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 है, लेकिन कई योजनाओं में उपलब्ध आवासों से कहीं अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
इन योजनाओं के तहत कुल 667 आवासों में से 608 फ्लैट EWS और LIG श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। बूंदी जिले की नैनवा आवासीय योजना (पॉकेट-A और B) में 72 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे, जिनकी कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू है। बारां जिले की अटरू योजना में 189 आवास 7.60 लाख रुपये से शुरू होंगे। बाड़मेर की लंगेरा योजना में 200 आवास 8.61 लाख रुपये से शुरू होंगे। धौलपुर की बाड़ी रोड योजना में 64 फ्लैट 12.45 लाख रुपये से शुरू होंगे, और उदयपुर की पानेरिया की मादड़ी योजना में 142 फ्लैट 11.68 लाख रुपये से शुरू होंगे।
इन योजनाओं को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उदयपुर की पानेरिया की मादड़ी योजना में 18 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। नैनवा और धौलपुर में भी उपलब्ध आवासों से ज्यादा आवेदन आए हैं। इन परियोजनाओं में सुव्यवस्थित सड़कें, सीवरेज प्रणाली, पानी और बिजली की आपूर्ति, पार्क, खुले क्षेत्र और पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
मंत्री खर्रा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। यह पहल न केवल किफायती आवास प्रदान करेगी, बल्कि इन जिलों में रहन-सहन के स्तर को भी बेहतर बनाएगी। आवासन मंडल की इस पहल से हजारों परिवारों को अपने सपनों का घर मिलने की उम्मीद जगी है।
पढ़ें ये खबरें
- विधानसभा चुनाव से पहले मोतिहारी सीट पर NDA में घमासान, जदयू नेता दिव्यांशु ने खुद को बताया उम्मीदवार
- मेरी पति को बचाओ… कहते हुए खाट से भागी महिला, सदमे में तोड़ा दम, जमीन विवाद में जेल भेजने का आरोप
- केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
- Navratri 2025: शारदीय नवरात्र से पहले ही बना लें फलाहारी के लिए राजगीरा लड्डू, यहां जानें Recipe…
- भारत-पाक मैच का विरोधः हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे, रोक लगाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP लोगों की भावनाओं से कर रही खिलवाड़