Rajasthan News: जयपुर: राजस्थान में 68 लाख परिवारों को एक सितंबर से मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. ये परिवार वे हैं जो राज्य के राशन से गेहूं लेते हैं और नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत आते हैं. इसके साथ ही, गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे इन परिवारों के बैंक खातों में जमा होगी.
यह घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 जुलाई को विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान की थी. इस योजना में NFSA के 68 लाख नए परिवारों को शामिल किया गया है, जिससे उन्हें सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर प्राप्त हो सकेगा और उनकी रसोई का खर्च कम होगा. भजनलाल सरकार का यह कदम राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और मजबूती मिलेगी.
योजना के दिशा-निर्देश जारी
राज्य सरकार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. गैस सिलेंडर खरीदते समय उपभोक्ताओं को पूरी कीमत, जो वर्तमान में 806.50 रुपये है, का भुगतान करना होगा. इसके बाद सरकार सब्सिडी के रूप में शेष राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा करेगी, जिससे उन्हें सिलेंडर की वास्तविक लागत 450 रुपये ही पड़ेगी.
हर महीने एक सिलेंडर की सुविधा
इस योजना के तहत हर परिवार को हर माह एक सिलेंडर मिलेगा, यानी एक वर्ष में 12 सिलेंडर तक मिल सकेंगे.
राज्य पर 200 करोड़ का अतिरिक्त भार
इस निर्णय से राज्य के वित्तीय कोष पर 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. वर्तमान में राजस्थान में एक करोड़ सात लाख से अधिक परिवार NFSA के तहत आते हैं, जिनमें से 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्ज्वला कनेक्शनधारी हैं. अब 68 लाख और परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला भूपेंद्र सिंहः उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए सबूत, FIR दर्ज कर पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
- Facebook पर प्यार, साथ जीने के वादे फिर सेक्स के बाद चला ब्लैकमेलिंग और टॉर्चर का गंदा धंधा, युवती के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट और गर्म लोहे से दागा, लाखों रुपये वसूले
- रिहायसी इलाके में घुसा जंगली सुअरों का झुंड, इलाके में दहशत का माहौल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग
- Delhi Assembly Elections 2025: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी भी करेंगे वोटिंग, पहली बार मतदान का मिला अधिकार, वोटरों में गजब का उत्साह
- शराब घोटाला : हर महीने दो करोड़ रुपए पहुंचता था लखमा के पास!, खुलासे के बाद कवासी के करीबियों से पूछताछ की तैयारी में ईडी…