कोटा। राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो में रेल सुरक्षा बल आरपीएफ ने बड़ी मात्रा में सोने के सिक्के और शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है. आरपीएफ ने पकड़े गए युवक के कब्जे से 75 सोने के सिक्के और 11 लीटर से ज्यादा प्रीमियम शराब बरामद की है. Read More- Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत ने ली पार्षदों की क्लास, दिए जीत के टिप्स
सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के मुताबिक, मंडल सुरक्षा आयुक्त ए. नवीन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक नजर आया. इस पर उसके बैग की जांच की तो 11.28 लाख रुपए के 216 ग्राम के 75 सोने के सिक्के बरामद किए गए. इसमें 10 ग्राम सोने के 9 सिक्के, 5 ग्राम सोने के 10 सिक्के, 2 ग्राम सोने के 20 सिक्के, 1 ग्राम सोने के 36 सिक्के बरामद किए गए. इसके अलावा बैग में प्रीमियम क्वालिटी की शराब के 15 नग मिले. इस 11.25 लीटर शराब की कीमत 64 हजार रुपए है. मामले में आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी कोटा को सौंप दिया.
आपीएफ ने ट्रेन में लावारिस बैग से बरामद की शराब
मिशन सतर्क के तहत अपराध खुफिया और रेल सुरक्षा बल पोस्ट शामगढ़ की टीम ने सोमवार सुबह हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया. टीम ने भवानीमंडी से शामगढ़ के बीच चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लावारिस पिठ्ठू बैग बरामद किया. बैग से 18 नग व्हिस्की (कुल 13.5 लीटर) बरामद की. इस शराब की अनुमानित बाजार कीमत 40 हजार 5 सौ रुपए है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक