Rajasthan News: जयपुर. डिस्कॉस ने फ्री बिजली के नए मॉडल (पीएम सूर्यघर मुत बिजली योजना) में सोलर पैनल लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने का प्लान फाइनल कर लिया है। अब इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे। इसमें शुरुआत में प्रतिमाह 150 यूनिट तक खपत वाले 77 लाख उपभोक्ता को शामिल कर रहे हैं।

ऊर्जा विभाग और डिस्कॉस ने नवीन एवं नवीकरणीय विद्युत मंत्रालय को नया प्लान दिया है। इसमें पीएम सूर्यघर योजना के तहत डिस्कॉम इन उपभोक्ताओं की छत पर 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाएंगे। इसमें शुरुआत में दस लाख उपभोक्ताओं पर फोकस रहेगा। गौरतलब है कि मंत्रालय ने सामुदायिक मॉडल में शामिल करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नए प्लान पर काम शुरू किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री सोमवार को जयपुर आ रहे हैं। सरकार उनसे रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कराएगी। अधिकारी रविवार को भी मंत्रालय से संपर्क में रहे। प्रदेश में 1.04 करोड़ रजिस्टर्ड घरेलू उपभोक्ता है।
अफसरों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि यदि पैनल लगाने की जिमेदारी उपभोक्ताओं पर छोड़ दी गई और सब्सिडी बाद में खातों में भेजी गई, तो लोग खुद आगे आकर योजना से जुड़ेंगे या नहीं। मौजूदा प्रावधान के अनुसार राज्य सरकार 17 हजार रुपए की सब्सिडी तभी देगी, जब केंद्र सरकार पीएम सूर्यघर योजना में 33 हजार रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दे देगी। ऐसे में उपभोक्ता को शुरुआत में पूरा खर्च खुद वहन करना होगा, जो चिंता का कारण बन सकती है।
हर माह 150 यूनिट तक फ्री बिजली की इस योजना को सोलर पैनल से जोड़कर चरणबद्ध तरीके से बांटा गया है। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं के 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिसकी लागत 17000 रुपए होगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार की सब्सिडी भी मिलेगी। अभी मुयमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सालाना करीब 6200 करोड़ रुपए की मुत बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को दे रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- साहित्य उत्सव के आयोजन के लिए सलाहकार समिति का गठन, जानिए कौन-कौन हैं शामिल…
- IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज: कृषि विभाग से हटाकर GAD पूल में किया अटैच, CM डॉ मोहन के निर्देश पर जीएडी केंद्र को भेजेगा बर्खास्तगी का प्रस्ताव
- मौत निगल गई ‘मासूम जिंदगी’: मूंगफली 4 साल की बच्ची के लिए बनी काल, हंसते-खेलते चली गई मासूम की जान
- बड़ी खबर : हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में मानव तस्करी का पर्दाफाश, रायपुर स्टेशन पर ट्रेन से 6 नाबालिग बच्चे बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
- बाइक सवार सेना के जवानों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, जवान गंभीर घायल, कार चालक मौके से फरार


